दुबई के मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम आंख बंद करके गेंदबाजी करने का फैसला करती है। यहां लक्ष्य का पीछा करना आसान होता है। 2021 टी20 वर्ल्ड कप से अब तक सिर्फ तीन ही बार इस मैदान पर पहले खेलने वाली टीम को जीत मिली थी। न्यूजीलैंड ने स्कॉटलैंड जबकि भारत ने हॉन्गकॉन्ग और अफगानिस्तान को हराया था। यही वजह थी कि टॉस हारने के बाद लगा कि श्रीलंका टूर्नामेंट को नहीं जीत पाएगा।
सीएसके से हुए प्रेरित
आईपीएल 2021 के फाइनल में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल का खिताब जीता था। मैच के बाद दासुन शनाका ने कहा, ‘आईपीएल 2021 में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैच जीता और यही मेरे दिमाग में था। हमने इसके बारे में बात भी की थी।’ चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से हराकर आईपीएल 2021 का खिताब जीता था।
धीमी बल्लेबाजी से हारा पाकिस्तान
पाकिस्तान को पावरप्ले में बाबर आजम और फखर जमां के रूप में लगातार दो गेंदों पर दो झटके लग गए। इसके बाद टीम पूरी तरह बैकफूट पर चली गई। मोहम्मद रिजवान और इफ्तिकार अहमद ने धीमी बल्लेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने गेंदबाजों पर अटैक ही नहीं किया। तीसरे विकेट के लिए दोनों ने 71 रन तो जोड़े, लेकिन इसके लिए 59 गेंद खेल गए। पाकिस्तान इसी साझेदारी की वजह से लगभग मुकाबले से बाहर हो गया। 55 रन बनाने के लिए रिजवान ने 49 और 32 रन बनाने के लिए इफ्तिकार ने 31 गेंदें लीं।