एशिया कप सुपर-4 में श्रीलंका के खिलाफ भारत-6 विकेट से मुकाबला हार गया. इस हार के साथ ही इस टूर्नामेंट में भारत का आगे का रास्ता लगभग बंद हो चुका है. अब अगर आज अफ़ग़ानिस्तान, पाकिस्तान को हराता है और अगले मैच में भारत बड़े अंतर से अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करता है. साथ ही श्रीलंका भी पकिस्तान को हराने में सफल होता है, तब रनरेट के हिसाब से भारत का चांस बनता है.
भारतीय फैन्स चमत्कार की उम्मीद है
यह समीकरण लगभग नामुमकिन है. बावजूद इसके भारतीय फैन्स की उम्मीद है कि चमत्कार होगा और भारत आगे बढ़ेगा. उम्मीदों के बीच भारत बनाम श्रीलंका के पिछले मैच के एक पल ने फैन्स को महेन्द्र सिंह धोनी की याद भी दिलाई. दरअसल, मैच की आखिरी दो बॉल पर जब श्रीलंका को दो रनों की ज़रूरत थी, तब बॉल विकेटकीपर ऋषभ पंत के पास गई लेकिन वो गेंद विकटों पर नहीं मार पाए और भारत हार गया.
अगर धोनी होते तो मैच नहीं हारता भारत?.
फैन्स का मानना है कि पंत की जगह अगर धोनी होते तो भारत मैच नहीं हारता. फैन्स उदाहरण के रूप में फैन्स टी-20 वर्ल्डकप 2016 के एक मैच की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं, जिसमें धोनी बांग्लादेश के बल्लेबाज को रन आउट करने के लिए अपने ग्लव्स उतारकर दौड़ लगाते हैं और उसे रनआउट करने में सफल होते हैं.
धोनी के इस प्रयास ने भारत को एक रन से मैच जितवा दिया था. लोगों का मानना है कि पंत के पास भी धोनी की तरह हीरो बनने का मौका था, लेकिन वो चूक गए और भारत हार गया. बता दें कि भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 173 रन बनाए थे, जवाब में श्रीलंका ने एक गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया. फैन्स की भावना का सम्मान है, लेकिन सच तो यह है कि अब धोनी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में पंत और उनके साथियों को अपने दम ही भारत को जितना होगा.