Asia Cup: पाकिस्तान को भारत से मिली हार, ‘मारो मुझे मारो’ वाले मोमिन के निकले आंसू- Video वायरल

पाकिस्तान की हार के बाद मोमिन शाकिब आंसू पोछते दिखाई दिए.(Screengrab/Instagram)

हाइलाइट्स

2019 के वर्ल्ड कप के बाद वायरल हुआ था मोमिन शाकिब का वीडियो
एशिया कप-2022 में पाक की हार के बाद आंसू पोछते दिखाई दिए शाकिब
भारत का एशिया कप में अब अगला मुकाबला 31 अगस्त को हांगकांग से होगा

नई दिल्ली. भारतीय टीम ने एशिया कप (Asia Cup-2022) के अपने पहले मुकाबले में रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की. पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने हालांकि कड़ी टक्कर दी लेकिन टीम को अंत में कामयाबी नहीं मिल पाई. हार के बाद ‘मीमर किंग’ से मशहूर पाकिस्तानी एक्टर मोमिन शाकिब टिश्यू पेपर से आंसू पोंछते दिखाई दिए. मोमिन शाकिब 3 साल पहले वनडे वर्ल्ड कप के दौरान चर्चा में आए थे, जब भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से हराया था.

ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के कमाल के प्रदर्शन की बदौलत भारत ने पाकिस्तान से मिले 148 रन के लक्ष्य को 2 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. हार्दिक ने गेंद से भी धमाल मचाया और 3 विकेट लिए. उन्होंने फिर 17 गेंदों पर 33 रन की नाबाद पारी खेली. उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. इसके बाद मोमिन शाकिब का एक वीडियो भी काफी वायरल हुआ.

 

मोमिन वही शख्स हैं जो ‘ओ भाई मारो मुझे मारो’ डायलॉग के कारण काफी चर्चा में रहे थे. उनके फोटो को लेकर कई बार मीम शेयर किए जाते हैं. अब उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मोमिन ने हाल में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली से भी मुलाकात की थी.

 

 

2019 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की हार के बाद मोमिन का एक डायलॉग “ओ भई मारो मुझे मारो” बहुत ही चर्चा में था. उस मैच में रोहित शर्मा ने 113 गेंदों में 140 रन बनाए थे. तब वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हुआ था.

PROMOTED CONTENT

Age btw 25-55 yrs & Sal Above 5L? You are Eligible for Term Insurance Worth ₹1 Cr at Rs.1650 /Month.policytriangle.com

Remove the complexity of launching machine learning models at any scale.Amazon Web Services

शाकिब ने इंस्टाग्राम पर विराट के साथ एक वीडियो शेयर किया. वह इस वीडियो में कोहली से मिलकर उन्हें जीत की बधाई दे रहे हैं. कोहली के साथ पोस्ट किए इस वीडियो में उन्होंने लिखा, ‘एक महान खिलाड़ी, आपको फॉर्म में देखकर अच्छा लगा.’

 

शाकिब मैच के स्टार हार्दिक पंड्या से भी मिलते दिखाई दिए. वीडियो में वह उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई दे रहे हैं.


मोमिन शाकिब ने एशिया कप में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच से पहले कहा था, ‘हम भारत को हराने वाले हैं.’ हालांकि इसके उलट हो गया. इस मैच में भारतीय टीम ने भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पंड्या की धमाकेदार गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान को 147 रन पर समेट दिया था. भुवी ने 26 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए.