अब्बास से पूछ लीजिए जो नूपुर शर्मा ने बोला वो ग़लत है या नहीं- ओवैसी

मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपनी मां हीराबेन के 100वें जन्मदिन पर एक ब्लॉग शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अब्बास नाम के एक शख़्स का ज़िक्र किया था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्लॉग में अपनी मां हीराबेन का ज़िक्र करते हुए लिखा था, “मां हमेशा दूसरों को खुश देखकर खुश रहा करती हैं. घर में जगह भले कम हो लेकिन उनका दिल बहुत बड़ा है. हमारे घर से थोड़ी दूर पर एक गांव था जिसमें मेरे पिताजी के बहुत क़रीबी दोस्त रहा करते थे. उनका बेटा था अब्बास.”

“दोस्त की असमय मृत्यु के बाद पिताजी अब्बास को हमारे घर ही ले आए थे. एक तरह से अब्बास हमारे घर में ही रहकर पढ़ा. हम सभी बच्चों की तरह मां अब्बास की भी बहुत देखभाल करती थीं. ईद पर मां, अब्बास के लिए उसकी पसंद के पकवान बनाती थीं. त्योहारों के समय आसपास के कुछ बच्चे हमारे यहां ही आकर खाना खाते थे. उन्हें भी मेरी मां के हाथ का बनाया खाना बहुत पसंद था.”

मोदी

सोशल मीडिया पर छाया हुआ है अब्बास

सोशल मीडिया पर ‘अब्बास’ कल से ही ट्रेंड में है. अब्बास को लेकर विभिन्न राजनेताओं ने टिप्पणी की है. ट्विटर पर अब्बास को लेकर अभी तक 50 हज़ार से अधिक ट्वीट हो चुके हैं.

एआईएमआईएम के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक सभा में अब्बास को लेकर पीएम मोदी से अपील की है.