कुल्लू : जिला कुल्लू के ढालपुर मैदान में जहां इन दिनों अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। तो वही रोजाना हजारों लोग भी मेले में आए देवी देवताओं के दर्शन के लिए ढालपुर में जुट रहे हैं। ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर तरीके से चल सके इसके लिए ए एसपी कुल्लू सागर चंद्र खुद सड़क पर उतर आए हैं और वे मेला मैदान के विभिन्न सेक्टर का भी निरीक्षण कर रहे हैं। ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर कुल्लू पुलिस के द्वारा पहले ही प्लान जारी कर दिया गया और उसी आधार पर कुल्लू शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया जा रहा है इसके अलावा ढालपुर चौक से लेकर कोर्ट, डीसी कार्यालय, अस्पताल से होते हुए वाहनों की आवाजाही कॉलेज गेट तक सुचारू रूप से चलाई जा रही है और यहां पर सड़क किनारे पर भी वाहनों को पार्क करने पर रोक लगाई गई है। ताकि किसी भी तरह के ट्रैफिक व्यवस्था में व्यवधान ना हो सके। इसके अलावा कुल्लू शहर में पार्किंग के लिए भी कई स्थान चिन्हित किया गए हैं। जहां पर लोग अपने वाहनों को पार्क कर रहे हैं। ए एसपी कुल्लू सागर चंद्र खुद ट्रैफिक व्यवस्था का भी मुआयना कर रहे हैं और जगह-जगह तैनात पुलिसकर्मियों को भी दिशानिर्देश जारी किए जा रहे हैं। ट्रैफिक व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंचे एसपी कुल्लू सागर चंद्र ने बताया कि ढालपुर चौक से लेकर कॉलेज गेट तक की यह सड़क दशहरा उत्सव के दौरान काफी अहम स्थान रखती है। अगर यहां पर ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे तो कुल्लू शहर में ट्रैफिक जाम की कोई समस्या नहीं आएगी। ऐसे में यहां पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु करने के लिए ट्रैफिक कर्मियों की तैनाती की गई है। वहीं उन्होंने जनता से आग्रह किया कि प्रशासन के द्वारा पार्किंग के लिए स्थान चिन्हित किया गए हैं।।वहीं पर अपने वाहनों खड़ा करें ताकि दशहरा उत्सव में ट्रैफिक जाम के कारण किसी को भी परेशानी का सामना ना करना पड़े।