विधानसभा उपचुनावः बिहार और ओडिशा में भाजपा ने घोषित किए प्रत्याशियों के नाम, जानें किन्हें मिला टिकट

बिहार और ओडिशा में भाजपा ने घोषित किए प्रत्याशियों के नाम,(सांकेतिक तस्वीर)

बिहार और ओडिशा में भाजपा ने घोषित किए प्रत्याशियों के नाम

नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी ने बिहार और ओडिशा में होने वाले विधानसभा उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. भाजपा ने इनमें दो महिलाओं को टिकट दिया है. बीजेपी ने बिहार की गोपालगंज विधानसभा सीट से कुसुम देवी को उम्मीदवार बनाया है. इसके साथ ही मोकामा सीट से सोनम देवी को प्रत्याशी बनाया गया है.

वहीं ओडिशा की धामनगर विधानसभा सीट से भाजपा ने सूर्यवंशी सूरज स्थितप्रजना को टिकट दिया है. भाजपा प्रत्याशियों के नाम सामने आने के बाद इन विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है.


3 नवंबर को वोटिंग, 6 को आएंगे परिणाम

गौरतलब है कि विभिन्न राज्यों में विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की तैयारी तेज हो गई है. बीजेपी भी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर चुनावी तैयारी में जुटी है. बिहार की दो सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इनमें मोकामा और गोपालगंज सीट है. इसके अलावा महाराष्ट्र के अंधेरी ईस्ट, हरियाणा के आदमपुर, तेलंगाना के मुनुगोड़े, ओडिशा के धामनगर और उत्तर प्रदेश के गोला गोरखनाथ सीट पर चुनाव होने हैं. इसके लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है. 14 अक्तूबर तक उम्मीदवार इन सीटों के लिए नामांकन कर सकते हैं. तीन नवंबर को वोटिंग होगी और छह नवंबर को परिणाम जारी हो जाएंगे.