विधानसभा चुनाव परिणाम 2022 (Vidhan Sabha Chunav 2022 Parinaam)- उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), उत्तराखंड (Uttarakhand), पंजाब (Punjab), गोवा (Goa) और मणिपुर (Manipur) में हुए विधानसभा चुनावों के परिणाम आ रहे हैं. शुरुआती रुझानों में भाजपा ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. उत्तराखंड की 70 में से 43 सीटों पर भाजपा आगे है. आम आदमी पार्टी ने पंजाब के रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. पंजाब की 117 सीटों में से आम आदमी पार्टी 88 सीटों पर आगे चल रही है.
गोवा की सभी 40 सीटों के रुझान आ गए हैं और भाजपा लीड कर रही है. इसी तरह मणिपुर के रुझानों में भी भारतीय जनता पार्टी अन्य दलों से काफी आगे चल रही है. विधानसभा चुनाव परिणाम 2022 के रुझानों पर गौर करें तो 5 राज्यों में से 4 में भाजपा की सरकार बनती दिखाई पड़ रही है. उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) इतिहास रचते दिखाई पड़ रहे हैं. उत्तर प्रदेश में यह 1988 के बाद पहली बार होगा जब कोई मुख्यमंत्री लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए जीत दर्ज करेगा. इससे पहले नारायण दत्त तिवारी (Narayan Dutt Tiwari) ने यह कारनामा किया था.
इसी तरह उत्तराखंड (Uttarakhand Assembly Election Results 2022) में पहली बार होगा जब कोई दल लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए राज्य की सत्ता हासिल करेगा. रुझानों में कांग्रेस पार्टी पंजाब में 15 और उत्तराखंड में 21 सीटों पर सिमटती हुई दिखाई पड़ रही है. वहीं उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के खाते में सिर्फ 4 सीटें आती हुई दिखाई पड़ रही हैं. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी 125 सीटों के आस-पास सिमटती हुई दिखाई पड़ रही है.