विधानसभा सत्र: हिमाचल पशुपालन विभाग में भरे जाएंगे 600 से ज्यादा पद, मंत्री ने दी जानकारी

पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बताया कि जल्द ही विभाग में विभिन्न श्रेणियों के 600 से ज्यादा पद भरे जाएंगे। विधायक पवन काजल के सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने बताया कि पशु चिकित्सकों के 107 पद रिक्त हैं। 

हिमाचल प्रदेश पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बताया कि जल्द ही विभाग में विभिन्न श्रेणियों के 600 से ज्यादा पद भरे जाएंगे। विधायक पवन काजल के सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने बताया कि पशु चिकित्सकों के 107 पद रिक्त हैं। इन पदों को भरने के लिए वित्त विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है। फार्मासिस्ट के 188 पदों को की भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर को प्रस्ताव भेजा गया है। 116 पद बैचवाइज भरे जा रहे हैं। पंचायत वेटरनेरी सहायकों के पद भी भरे जाएंगे। 239 चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के पद भी भरे जाएंगे। 

मनरेगा में खेतों की फेंसिंग करने पर करेंगे विचार
कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि मनरेगा में खेतों की फेंसिंग करने पर विचार किया जाएगा। विधायक अरुण कुमार के सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि आवारा जानवरों से फसलों को बचाने के लिए इंटर लिंक चेन बाड़बंदी और इंटर लिंक चेन सोलर मिश्रित बाड़बंदी का प्रावधान किया गया है। 19563 हेक्टेयर भूमि पर यह समस्या अधिक है। करीब 500 करोड़ का नुकसान हो रहा है। बंदरों की नसबंदी के लिए केंद्र खोले गए हैं। बंदरों को मारने पर कोई प्रतिबंध नहीं है। धार्मिक कारणों से लोग इन्हें नहीं मारते हैं। फेंसिंग करने के लिए सरकार की ओर से सब्सिडी दी जाती है। 4927 हेक्टेयर भूमि इस योजना में शामिल कर दी गई है। इससे 9847 किसान लाभान्वित हुए हैं।

नागरिक अस्पतालों को दी जाएंगी 50 एंबुलेंस : सैजल
वहीं, स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने बताया कि 50 एंबुलेंस की खरीद की जा रही है। जल्द ही सभी मापदंडों के परीक्षण के बाद नागरिक अस्पतालों को एंबुलेंस दी जाएंगी। कांग्रेस विधायक संजय अवस्थी ने कुनिहार नागरिक अस्पताल में एंबुलेंस नहीं होने का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अस्पताल के लिए दो एंबुलेंस दी थीं। दोनों एंबुलेंस आज भी खड़ी हुई हैं। इन्हें चलाया नहीं जा रहा है। जवाब में मंत्री ने कहा कि चालकों की उपलब्धता न होने के चलते एंबुलेंस खड़ी हैं। जल्द ही इन्हें इस्तेमाल में लाया जाएगा। 

पशुपालकों के लिए डीबीटी सेवाओं को ऑनलाइन किया 

 ग्रामीण विकास व कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने मंगलवार को कृषि विभाग की पांच और पशुपालन विभाग की छह प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) सेवाओं का ऑनलाइन उद्घाटन किया। इस अवसर पर वीरेंद्र कंवर ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रीन हाउस नवीनीकरण योजना, मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना, एंटी हेल नेट योजना, राज्य कृषि यंत्रीकरण कार्यक्रम और पशुपालन विभाग की छह योजनाओं में सामान्य बीपीएल के तहत गर्भवती देसी व स्वदेशी गायों के राशन का रख-रखाव, हिम कुक्कुट पालन योजना, कृषक बकरी पालन योजना, एससीएसपी के तहत गर्भवती देसी व स्वदेशी गायों के राशन का रखरखाव, भेड़ प्रजनकों को अनुदानित मेढ़े के प्रावधान की योजना और उत्तम पशु पुरस्कार योजना को इसके तहत लाया गया है।

इन सेवा का लाभ उठाने के लिए लोग आन लाइन भी आवेदन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि इन ऑनलाइन सेवाओं के तहत अब आवेदकों को डीबीटी योजना के लिए आवेदन करने की जरूरत नहीं होगी। आवेदन करने के लिए आनलाइन ट्रैक करने की भी सुविधा दी गई है। आवेदक लोकमित्र केंद्र व पोर्टल के माध्यम से वेबसाइट पर भी आवेदन कर सकते हैं। इस अवसर पर प्रधान सचिव (आईटी) रजनीश, पशुपालन सचिव डॉ. अजय कुमार शर्मा, कृषि सचिव राकेश कंवर, कृषि निदेशक एनके धीमान व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।