पांवटा साहिब के क्यारदा गांव में पशु को काटने पर माहौल तनावपूर्ण, 6 गिरफ्तार

सिरमौर जिले के पांवटा साहिब उपमंडल के क्यारदा गांव में पशु क्रूरता का मामला सामने आया है। यहां पर पशु को काटे जाने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पांवटा साहिब (ब्यूरो): सिरमौर जिले के पांवटा साहिब उपमंडल के क्यारदा गांव में पशु क्रूरता का मामला सामने आया है। यहां पर पशु को काटे जाने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार कुछ लोगों को सूचना मिली कि क्यारदा गांव में मवेशी काटा गया है। इसके बाद आसपास क्षेत्र के सैंकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए तथा एक कमरे से 2 लोगों को मवेशी के मांस के साथ पकड़ा। इस दौरान कुछ लोग मौके से फ रार हो गए। सूचना मिलने पर रात को एएसपी बबिता राणा, एसडीएम विवेक महाजन, डीएसपी वीर बहादुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा स्थिति को नियंत्रित किया। प्रशासन ने तुरंत पशुपालन विभाग के चिकित्सकों की टीम बुलाई तथा मवेशी का पोस्टमार्टम किया गया। इसमें कटड़े के काटे जाने की पुष्टि हुई।

गुस्साई भीड़ ने घर के आसपास लगा दी आग
मौके पर गुस्साई भीड़ ने घर के आसपास लकड़ी व घास में आग लगा दी। प्रशासन ने तुरंत अग्निशमन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया तथा आग पर काबू पाया गया। पूरे गांव में स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। एक आरोपी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का बताया जा रहा है तथा 5 आरोपी स्थानीय बताए जा रहे हैं। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। एसपी सिरमौर ओमापति जम्वाल ने बताया कि इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई जारी है।

कमरा सीज, जांच कमेटी गठित
क्यारदा गांव में मवेशी के काटे जाने के मामले में पांवटा साहिब के एसडीएम विवेक महाजन ने घटनास्थल पर कमरे को सीज कर दिया है तथा इस मामले के लिए 2 सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है। इसमें  तहसीलदार वेदप्रकाश अग्निहोत्री व पुलिस थाना प्रभारी को शामिल किया गया है। जांच कमेटी पूरी जांच कर इसकी रिपोर्ट प्रशासन को सौंपेगी।