भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पहले अनुमान लगाया था कि दक्षिण पश्चिमी मानसून 11 जून तक मुंबई पहुंच जाएगा. लेकिन अब विभाग का कहना है कि 15 जून की दोपहर या शाम तक बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है. पिछले 24 घंटे के अंदर जुहू एयरपोर्ट के इलाके में 56 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.पिछले साल मुंबई में 11 जून की आधिकारिक तारीख से दो दिन पहले ही 9 जून को मानसून की एंट्री हो गई थी. तब तक शहर में 100 मिलीमीटर बारिश हो चुकी थी.शुक्रवार को दक्षिण मुंबई में झमाझम बारिश हुई. स्काईमेट वेदर के मुताबिक, ये पहली प्री-मानसून बारिश थी. इस दौरान मुंबई के सांताक्रूज में 15 मिमी बारिश दर्ज की गई है. शहर में शाम और रात को गरज के साथ तेज बारिश हुई. मुंबई शहर के कई इलाकों में शनिवार को भी बारिश हुई. वडाला इलाके में सड़कों पर पानी भर गया.
नाशिक के त्र्यंबकेशवर में एक ऑटो पर 2 बड़े पेड़ गिर गए. इसके ऑटो में सवार एक यात्री और ऑटो चालक की मौत हो गई. बाकी 2 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है.