At the house of former employee leader in Arki, BJP leaders again laid the board regarding the candidate

अर्की में पूर्व कर्मचारी नेता के घर पर भाजपा नेताओं ने प्रत्याशी को लेकर फिर बिछाई बिसात

अर्की में फिर चुनावी बिसात   बिछने  लग गई है। आने वाले चुनावों में अर्की से  भाजपा का कौन टिकट का दावेदार हो सकता है इसको लेकर विस्तृत चर्चा की गई।  लेकिन  इस चर्चा की पठकथा  पूर्व कर्मचारी नेता के घर पर आयोजित एक कार्यक्रम में लिखी गई।  पूर्व कर्मचारी नेता के घर पर एक निजी कार्यक्रम था।  जहाँ सभी  वरिष्ठ  दिग्गज नेता मौजूद थे।  जिनमें गोविंद राम शर्मा ,आशा परिहार, अमर सिंह ठाकुर बालक राम शर्मा , कर्मचारी नेता सुरेंद्र ठाकुर , एडवोकेट जितेंद्र पाल ,अमर नाथ  कौशल  आदि नेता शामिल थे।  इन नेताओं  ने यह निर्णय लिया कि सभी  मिल कर एक साथ कार्य करेंगे।  सूत्रों की माने तो  इन नेताओं  ने वरिष्ठ नेताओं के साथ साथ   युवा प्रत्याशियों  की लिस्ट भी तैयार कर ली है जो चुनावों में जीतने का दम रखते हैं।  महिलाओं में आशा परिहार और युवा चेहरे में जितेंद्र पाल सिंह को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।  इस बैठक से एक बात तो तह है कि  रत्न सिंह पाल की मुश्किलें आने वाले समय में बढ़ने वाली है और यह अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि जितना विरोध उपचुनावों में रत्न सिंह पाल का हुआ था उस से कहीं ज़्यादा विरोध अब होने वाला है। यह विरोध नेताओं का पार्टी को लेकर नहीं बल्कि व्यक्ति विशेष को लेकर दिखाई दे रहा है।