अगर आपके मन में भी कोरोना वायरस और इसके नए वेरिएंट को लेकर कुछ सवाल चल रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है। कोरोना वायरस को लेकर डॉक्टर्स क्या कह रहे हैं? आइए बताते हैं।
1. मैं शुगर का मरीज हूं, काफी दिनों से मुझे खांसी और जुकाम है, छाती में दर्द रहता है। – अभिषेक कुमार
जवाब: शुगर के मरीज की इम्यूनिटी पहले से कमजोर होती है, इस समय दिल्ली में ठंड भी बहुत ज्यादा है। अगर आपको एक हफ्ते से खांसी हो रही है तो अब आपको डॉक्टर को दिखाना चाहिए, ताकि कुछ जरूरी जांच के बाद सही इलाज हो सके।
2. कोरोना के नए वेरिएंट से बचाव के लिए क्या एहतियात बरतने की जरूरत है? क्या ये पुराने वेरिएंट से ज्यादा खतरनाक है -नरेश चड्ढा
जवाब: कोरोना से बचाव का यूनिवर्सल तरीका है, उसे ही अपनाने की जरूरत है। मास्क पहनें, भीड़ से दूर रहें, हाथ सेनिटाइज करें, हेल्दी डाइट लें। अभी तक की रिपोर्ट के अनुसार यह कहा जा रहा है कि नया वेरिएंट भी ओमिक्रॉन का ही सब वेरिएंट है और यह बहुत तेजी से फैलता है, लेकिन यह बहुत ही माइल्ड है।
3. क्या कोरोना का फिर से कोई नया वेरिएंट आ रहा है, इनसे कैसे बचा जा सकता है? – प्रशांत कौशिक
जवाब: वायरस की एक खासियत होती है कि वह जल्दी जल्दी म्यूटेड होता है, यानी अपना रूप परिवर्तित करता है। इसलिए वायरस के बारे में स्टीक आकलन करना मुश्किल होता है। राहत की बात यह है कि नया वेरिएंट उतना खतरनाक नहीं बताया जा रहा है।
4 . मैंने 2021 में स्पूतनिक वैक्सीन की दो डोज़ ली थीं, अब तीसरी डोज़ लेनी है पर वो उपलब्ध नहीं है, ऐसे में कौन सी वैक्सीन लगवाना सही रहेगा? – दीपक गोयल
जवाब: अगर बूस्टर डोज के लिए स्पूतनिक नहीं मिल रही है तो आप कोवैक्सीन या कोविशिल्ड में से कोई एक बूस्तर डोज़ के तौर पर ले सकते हैं।
5 कोवैक्सीन की दो डोज़ लगवाई थीं, तो क्या तीसरी वैक्सीन के लिए कोवैक्सीन या कोविशील्ड लगवा सकता हूं? -एनबीटी रीडर
जवाब: आपको कोशिश करनी चाहिए कि कोवैक्सीन ही बूस्टर डोज के तौर पर मिले, इसके लिए आप अपने इलाके के स्वास्थ विभाग या कोविन ऐप पर जाकर वैक्सीनेशन सेंटर के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
6. मेरी उम्र 74 साल है। दोनों डोज और बूस्टर भी लगवा चुका हूं। शुगर, हार्ट का मरीज हूं। सर्दी और कोरोना को लेकर क्या सावधानी रखनी चाहिए? – रविन्द्र कुमार
जवाब: यह बात सही है कि अभी ठंड के साथ साथ कोरोना का खतरा है, लेकिन दोनों का बचाव संभव है। ठंड से बचने के लिए आप सूरज निकलने का इंतजार करें, तभी बाहर जाएं। पूरे शरीर को गर्म कपड़ों से ढक कर रखें। वॉक पर तभी जाएं जब धूप खिल जाएं, इससे ठंड भी कम होगी और प्रदूषण का भी असर कम होगा। कोरोना से बचाव के लिए मास्क सबसे ज्यादा जरूरी है, घर से बाहर निकलें तो मास्क जरूर पहनें, भीड़ में न जाएं।
7. पिछले 2 दिन से गले और सिर में दर्द हो रहा है। जनवरी 2022 में बूस्टर डोज़ लग चुकी है। क्या यह कोरोना हो सकता है? – सुभाष बत्रा
जवाब: अभी का मौसम वायरल का है। सीजनल फ्लू और कोरोना के लक्षण काफी हद तक मिलते हैं। इसलिए परेशान न हों। अगर ज्यादा दिक्कत हो तो अपने डॉक्टर से मिलकर कोविड जांच करा लें, इससे कोई नुकसान नहीं है।
8. गर्भवती महिलाओं को सर्दी, बुखार, गला खराब, जुखाम की शिकायत हो तो क्या सावधानी बरतनी चाहिए और क्या वे बूस्टर डोज ले सकती हैं? क्या नेजल वैक्सीन लेने में कोई परेशानी होती है। – मीना धानिया
जवाब: गर्भवती महिलाएं जो दवा लेती हैं इसका असर उनके गर्भ में पल रहे बच्चों पर होता है। इसलिए गर्भवती महिलाओं को बिना डॉक्टर की सलाह के कोई दवा नहीं लेनी चाहिए। इसके अलावा उन्हें बूस्टर डोज लेने में कोई दिक्कत नहीं है। कोई भी ले सकती हैं, नेजल भी।
9. स्पूतनिक वैक्सीन की दो डोज़ ले चुका हूं, अभी बूस्टर डोज़ नहीं ली है, अब मुझे कौन सी वैक्सीन लेनी चाहिए? – सौरभ
जवाब: अगर स्पूतनिक डोज मिल रही है तो आप उसी का बूस्टर डोज लें, नहीं मिल रही है तो कोवैक्सीन या कोविशिल्ड में से कोई एक ले सकते हैं।
10. मेरे पिता 95 साल के हैं, अभी तक उन्हें कोई वैक्सीन नहीं लगी है, वे खुद से चल-फिर नहीं पाते हैं क्या कोई ऐसी व्यवस्था है जिससे घर पर ही उन्हें वैक्सीन लग सके? – अरुण कुमार
जवाब: बुजुर्गों के लिए वैक्सीन जरूरी है। अभी तक वैक्सीन नहीं लगी है तो आप तुरंत लगवाएं। इलाके के हेल्थ डिपार्टमेंट से मिलें, घर जाकर वैक्सीनेशन की सुविधा है, आप प्राइवेट सेंटर में भी जा सकते हैं, वो भी घर जाकर वैक्सीन देते हैं, कुछ एक्स्ट्रा चार्ज करते हैं।
11. कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग कोरोना से किस तरह खुद का बचाव कर सकते हैं? – धीरेंद्र कुमार सक्सेना
जवाब: सबसे पहले तो यह देखना होगा कि इम्यूनिटी कमजोर क्यों है। बीमारी की वजह से या उम्र की वजह से। बीमारी का इलाज करें और उम्र वजह है तो इसके लिए हेल्दी लाइफ स्टाइल अपनाएं, वॉक करें, अच्छा डाइट लें, मेडिटेशन करें।