किसी भी कार का माइलेज अन्य कारणों के साथ स्पीड पर भी निर्भर करता है
देश में पेट्रोल के दाम दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। अधिकतर राज्यों में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 100 रुपए के पार चली गई है। ऐसे में आम लोगों के बीच सबसे बड़ा सवाल है कि उनकी गाड़ी कितना माइलेज देती है और कितनी स्पीड से चलाने पर माइलेज ठीक ठाक बना रहता है। तो चलिए आज हम आपको बतातें है कि बढ़ती महंगाई में कितने स्पीड पर चलाने पर आपकी कार ठीक-ठाक माइलेज देगी और आपके जेब पर कितना असर होगा।
कितने स्पीड पर चलाने पर कम खर्च होगी तेल
अक्सर आपने सुना होगा कि हाइवे पर माइलेज सिटी राइड के मुकाबले थोड़ा बढ़ जाता है। दरअसल, माइलेज का पूरा गणित ब्रेक और क्लच पर टिका होता है। इसके अधिक इस्तेमाल नहीं करने पर कार का माइलेज बढ़ता है। लेकिन, ऐसा सिटी में संभव नहीं है। इसलिए माना जाता है कि अगर आप किसी शहर में कार चला रहे हैं तो 40-50 की स्पीड में गाड़ी चलानी चाहिए। लेकिन, अगर लंबे समय तक पांचवे गियर में गाड़ी चला रहे हैं तो आपको कार की स्पीड ज्यादा रखनी चाहिए। अगर आप हाईवे ड्राइव पर हैं और 80-90 की स्पीड में गाड़ी चला रहे हैं तो स्पीड के आधार पर आपका माइलेज बढ़ जाएगा।
किन गलतियों की वजह से इंजन अधिक तेल की खपत करता है
छोटी छोटी गलती अक्सर महंगी पड़ जाती है। ऐसा कार रखने वालो के साथ भी होता है। अगर आपकी कार की सर्विसिंग समय-समय पर नहीं होती है, तो गाड़ी के अंदरूनी पार्ट्स में दिक्कत आ जाती है। इस दौरान ईंधन की भी ज्यादा खपत होती है, जिससे माइलेज गिरता है। साथ ही गर्मियों में अक्सर लोग गाड़ी स्टार्ट करते ही तुरंत एसी चला देते हैं। उस वक्त इंजन ठंडा होता है और गाड़ी स्टार्ट करने पर एसी तुरंत चलाने से इंजन पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है इससे माइलेज कम होता है।