देश के पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन पर जल्द फिल्म आने वाली है। यह उनकी 99वीं जयंती के अवसर पर रिलीज होगी।इस फिल्म में उनके बचपन, कॉलेज और राजनेता बनने तक की जिंदगी के अहम पहलुओं को दिखाया जाएगा।
देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन को अब बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिलेगा। काफी समय से उनके जीवन पर बायोपिक बनाने की तैयारी चल रही थी। अब पूर्व प्रधानमंत्री की बायोपिक ‘मैं रहूं या ना रहूं ये देश रहना चाहिए- अटल’ का एलान हो गया है। पूर्व प्रधानमंत्री भाजपा के एक वरिष्ठ नेता होने के साथ भारतीय जन संघ (बीजेएस) के संस्थापक सदस्यों में भी थे। बीमारी के चलते 16 अगस्त, 2018 को उनका निधन हो गया था।
इस किताब पर आधारित है कहानी पूर्व प्रधानमंत्री की बायोपिक ‘मैं रहूं या ना रहूं ये देश रहना चाहिए- अटल’ बनाने के लिए विनोद भानुशाली और संदीप सिंह एक साथ आए हैं। यह फिल्म पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया की किताब ‘द अनटोल्ड वाजपेयी’ का रूपांतरण होगी, जिसे उल्लेख एनपी ने लिखा था। इस फिल्म में उनके बचपन, कॉलेज और राजनेता बनने तक की जिंदगी के अहम पहलुओं को दिखाया जाएगा।
99वीं जयंती पर होगी रिलीज इस फिल्म की शुरुआत 2023 में हो जाएगी और इसे पूर्व प्रधानमंत्री की 99वीं जयंती के अवसर पर क्रिसमस 2023 को रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म के निर्माता विनोद भानुशाली, संदीप सिंह, समखान, विशाल गुरनानी और कमलेश भानुशाली हैं। वहीं, जूही पारेख मेहता, जीशान अहमद और शिव शर्मा द्वारा सह-निर्मित है।