अटल बिहारी वाजपेयी स्पोर्ट्स काम्पलैक्स रखा जाएगा लुहणू मैदान का नाम : अनुराग ठाकुर

union minister anurag thakur

केंद्रीय युवा सेवाएं व खेल तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने घोषणा की है कि शीघ्र ही बिलासपुर शहर के लुहणू मैदान में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की हॉकी का स्तर बनाने के लिए एस्ट्रोटर्फ बिछाई जाएगी और इस खेल परिसर का नाम अटल बिहारी वाजपेयी…

बिलासपुर : केंद्रीय युवा सेवाएं व खेल तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने घोषणा की है कि शीघ्र ही बिलासपुर शहर के लुहणू मैदान में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की हॉकी का स्तर बनाने के लिए एस्ट्रोटर्फ बिछाई जाएगी और इस खेल परिसर का नाम अटल बिहारी वाजपेयी स्पोर्ट्स काम्पलैक्स रखकर इसे जल, थल व नभ सभी प्रकार के खेलों के लिए केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। अनुराग ठाकुर ने शनिवार को देर सायं लुहणू मैदान में केंद्रीय वित्त सहायता से बने 9.35 करोड़ रुपए के 400 मीटर के 8 लेयर सिंथैटिक ट्रैक का उद्घाटन किया। उन्होंने इंडोर स्टेडियम में उपस्थित खिलाड़ियों व जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस खेल परिसर में कम से कम 20-25 खेलों को अत्यंत सुविधाओं के साथ एक साथ खेला जा सकता है।

PunjabKesari

अनुराग ठाकुर ने घोषणा की कि इस खेल परिसर में इस समय जो भी कमियां हैं उनके लिए शीघ्र ही धन उपलब्ध करवाकर पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हालांकि यहां वर्षों पूर्व बना एक इंडोर स्टेडियम उपलब्ध है किंतु समय की आवश्यकतानुसार एक अतिरिक्त इंडोर स्टेडियम और एक उच्च स्तरीय जिमनेजियम बनाया जाएगा, जिसके लिए उन्होंने तत्काल स्वीकृति दी। उन्होंने कहा कि इस सारे मैदान को खूबसूरत बनाने के लिए ग्रास कटर, पानी का टैंक सहित चेंजिंग रूम और शौचालयों की व्यवस्था आदि की भी व्यवस्था होगी। उन्होंने कहा कि इस मैदान को अगले 50 वर्षों तक छोटी-बड़ी खेलों के लिए विकसित किया जाएगा ताकि यहां विश्व के मानचित्र पर उभरकर आए।

PunjabKesari

इस दौरान अनुराग ठाकुर ने खेल अधिकारियों के साथ लुहणू परिसर के खेल मैदानों का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर सदर विधायक सुभाष ठाकुर, विभिन्न खेलों के कोच, डीसी बिलासपुर पंकज राय, एसडीएम सदर रामेश्वर, भाजपा जिलाध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान, बीसीसीआई सदस्य विशाल जगोता, एएसपी राजेंद्र कुमार, खेल विभाग के उपनिदेशक सुबोध रोबोल, नगर परिषद अध्यक्ष कमलेंद्र कश्यप, नगर परिषद बिलासपुर उपाध्यक्ष कमलेंद्र कश्यप भी उपस्थित थे।