Atal Medical University: बीएससी नर्सिंग की 595 सीटों का आवंटन, इस दिन से दाखिले

अटल मेडिकल विवि की ओर से करवाई गई काउंसलिंग प्रक्रिया में प्रदेश भर के करीब 40 निजी नर्सिंग कॉलेजों के लिए सीटों का आवंटन किया गया है। 30 सितंबर से दाखिलों की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी

हिमाचल प्रदेश भर के नर्सिंग कॉलेजों में गुरुवार को बीएससी नर्सिंग के दूसरे राउंड की फाइनल सीटों का आवंटन हो गया। 595 सीटों को अभ्यर्थियों के लिए अलॉट कर दिया गया है। विवि ने बेबसाइट पर फाइनल सीटों की सूची डाल दी है। अभ्यर्थी इस सूची को देखकर आवंटित किए गए कॉलेजों में दाखिला ले सकते हैं। अटल मेडिकल विवि की ओर से करवाई गई काउंसलिंग प्रक्रिया में प्रदेश भर के करीब 40 निजी नर्सिंग कॉलेजों के लिए सीटों का आवंटन किया गया है।

30 सितंबर से दाखिलों की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इससे पहले विभिन्न नर्सिंग कॉलेजों में 50 प्रतिशत से अधिक सीटें खाली पड़ी थी। जिन्हें दूसरे राउंड की काउंसलिंग से भरा जा रहा है। इसके बाद भी अगर सीटें खाली रहती हैं, तो उन्हें मॉपअप राउंड करवाया जाएगा। विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रवीण शर्मा ने कहा कि आज से दाखिले की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है।

बीएससी नर्सिंग के पहले सेमेस्टर का परिणाम घोषित
अटल विवि की ओर से बीएससी नर्सिंग के पहले सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा में 1,307 अभ्यर्थी पास हुए हैं। परीक्षा जुलाई में करवाई गई थी। इसमें करीब 1,500 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। परिणाम वेबसाइट पर डाल दिया गया है।