अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने एक जून 2015 को की थी। इनमें आप हर महीने मात्र 42 रुपये जमा करके पेंशन के हकदार बन सकते हैं। लाभार्थी की मृत्यु के बाद उनके जीवनसाथी को हर महीने पेंशन की पूरी राशि मिलती रहेगी।
नई दिल्ली: अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) केंद्र सरकार की एक लोकप्रिय स्कीम है। इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने एक जून 2015 को की थी। इसके तहत लाभार्थियों की उम्र 60 वर्ष होने के बाद हर महीने 1,000 रुपये से लेकर 5,000 रुपये तक पेंशन मिलती है। इस स्कीम में सब्सक्राइब करने वाले लोगों की संख्या मार्च 2022 के अंत तक 4.01 करोड़ हो चुकी थी। इसमें पेंशन की राशि बेनिफिशियरी के निवेश तथा उम्र के हिसाब से तय की जाती है। अटल पेंशन योजना का लाभ कोई भी भारतीय व्यक्ति उठा सकता है। लेकिन उनकी आयु को लेकर सरकार ने न्यूनतम और उच्चतम सीमा तय की है।
अटल पेंशन योजना का लाभ उठाने के वाले व्यक्ति की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 40 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं। इसी तरह 18 साल से कम उम्र के व्यक्ति का इसमें रजिस्ट्रेशन नहीं हो सकता है। अटल पेंशन योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास एक बैंक खाता या पोस्ट ऑफिस अकाउंट होना चाहिए। यह बैंक खाता आपके आधार कार्ड से जुड़ा होना चाहिए। सरकार ने हाल में इसके नियमों में बदलाव किया है। टैक्सपेयर्स अब इसका फायदा नहीं उठा पाएंगे। यानी अगर आप इनकम टैक्स के दायरे में आते हैं तो इस योजना का फायदा नहीं उठा सकते हैं।
किसे मिलेगा फायदा
मोदी सरकार ने अटल पेंशन योजना की शुरुआत गैर-संगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को सोशल सिक्योरिटी (Social security) मुहैया कराने के मकसद से की थी। पिछले वित्त वर्ष के दौरान 99 लाख से ज्यादा नए अटल पेंशन योजना अकाउंट्स खोले गए थे। इन्हें मिलाकर इस स्कीम में सब्सक्राइब करने वाले लोगों की कुल संख्या मार्च 2022 के अंत तक 4.01 करोड़ हो चुकी थी।
योजना से कैसे जुड़े
अटल पेंशन योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास एक बैंक खाता या पोस्ट ऑफिस अकाउंट होना चाहिए। यह बैंक खाता आपके आधार कार्ड से जुड़ा होना चाहिए। जब आप अटल पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करेंगे तो आपको अपना आधार नंबर देना होगा। आधार नंबर के साथ ही आपको अपने बैंक अकाउंट का डिटेल भी देना होगा, ताकि हर महीने इसका प्रीमियम अपने आप आपके खाते से कट जाए। इसके साथ ही आपके पास एक मोबाइल नंबर होना चाहिए। आपका एक पहचान पत्र भी हो ताकि आपके पते की पुष्टि हो सके।
कितना देना होगा प्रीमियम
अटल पेंशन योजना के लिए आपको बहुत कम प्रीमियम देना होगा। यदि आप 18 साल के हैं और हर महीने 1,000 रुपये का पेंशन लेना चाहते हैं तो इसमें हर महीने महज 42 रुपये ही जमा कराने होंगे। यदि पेंशन 5,000 रुपये महीने लेना है तो प्रति माह 210 रुपये प्रीमियम जमा कराना होगा। यह राशि उम्र के साथ बढ़ती जाएगी। यह पेंशन 60 वर्ष की आयु पूरी हो जाने के बाद से आपको हर महीने आजीवन मिलती रहेगी। लाभार्थी की मृत्यु के बाद उनके जीवनसाथी को हर महीने पेंशन की पूरी राशि मिलती रहेगी। पति-पत्नी दोनों की मृत्यु के बाद बच्चों को अटल पेंशन योजना का सारा कॉर्पस सौंप दिया जाएगा।
कैसे मिलेगा फायदा
अटल पेंशन योजना का आवेदन करना बहुत ही आसान है। आपका खाता जिस बैंक में है वहां जाकर आपअटल पेंशन योजना का फॉर्म ले लीजिए। फॉर्म को भरकर उसे बैंक में जमा कर दीजिए। बैंक में फॉर्म जमा होने के बाद आपका अटल पेंशन योजना का खाता शुरु हो जाएगा। इसका प्रीमियम आपकी सुविधा के मुताबिक हर महीने या सालाना कटता रहेगा। 60 वर्ष की आयु होते ही आपको पेंशन का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
ऑनलाइन कैसे करें अप्लाई
इसके लिए सबसे पहले आपको अटल पेंशन योजना के मोबाइल ऐप या फिर https://enps.nsdl.com/eNPS/NationalPensionSystem.html के लिंक पर जाना होगा। इसके बाद आपको APY अप्लीकेशन पर क्लिक करना होगा। अब अपने आधार कार्ड की डिटेल टाइप करें। इसके बाद आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (OTP) आएगा। वन टाइम पासवर्ड को उपयुक्त ब्रैकिट में डालें। इसके बाद बैंक का विवरण दें, जिसमें अकाउंट नंबर और पता टाइप करें। बैंक इन जानकारियों को वैरिफाइ करेगा फिर आपका खाता सक्रिय हो जाएगा। इसके बाद आप नॉमिनी और प्रीमियम जमा करने के बार में जानकारी दें। वेरिफिकेशन के लिए फॉर्म को ई-साइन करने पर अटल पेंशन योजना के लिए आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।