नीति आयोग की पहल पर एआईएम (अटल इनोवेशन मिशन) के अंतर्गत अभिलाषी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के जीनीयस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल नेरचौक में अटल टिंकरिंग लैब का शुभारंभ हुआ। इस लैब का शुभारंभ अभिलाषी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के चेयरमैन आरके अभिलाषी द्वारा किया गया। लैब का उद्देश्य छात्रों में इनोवेशन, क्रिएटिविटी और वैज्ञानिक पहलुओं को बढ़ाने के साथ ही गुणवत्तापूर्वक तकनीकी शिक्षा देना है।
आरके अभिलाषी ने कहा कि इस लैब में छात्र-छात्राओं के तकनीकी कौशल को निखारा जाएगा। उन्होंने कहा कि नए-नए प्रयोगों के लिए आधुनिक लैब की बहुत आवश्यकता है। यहां मौजूद उपकरण छात्रों को रिसर्च में मदद करेंगे और छात्रों में क्रिएटिविटी भी बढ़ेगी।
अटल टिंकरिंग लैब खुलने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए जीनीयस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की छठी कक्षा में पढ़ने वाली नन्हीं छात्रा काव्यांजलि ने कहा कि स्कूल में लैब खुले से बच्चों को नए-नए आविष्कार करने को लेकर सहायता प्राप्त होगी।
वहीं इस लैब के माध्यम से प्रदेश के साथ-साथ पूरे विश्व को सहायता प्रदान वाले नए अविष्कारों से मदद मिलेगी।
इस मौके पर नगर परिषद नेरचौक की अध्यक्ष नर्वदा अभिलाषी, सचिव नरेंद्र अभिलाषी, स्कूल मैनेजर प्रियंका अभिलाषी, बीएड कॉलेज प्रवक्ता नीलम, स्कूल के प्रिंसिपल रंजीत ठाकुर सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।