एक्ट्रेस आथिया शेट्टी और विकेटकीपर बल्लेबाज़ के एल राहुल बीते सोमवार को शादी के बंधन में बंध गए. 23/01/2023 को कपल ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करके शादी की जानकारी दी. दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित बंगले में दोनों हमेशा के लिए एक हो गए. इस शादी में बॉलीवुड और क्रिकेट जगत की तकरीबन 70 जानी-मानी हस्तियां शामिल हुई.
आथिया शेट्टी का लहंगा है बेहद खास
के एल राहुल ने अनामिका खन्ना द्वारा डिज़ाइन की गई आइवरी शेरवानी पहनी और आथिया शेट्टी ने गुलाबी रंग का लहंगा पहना था. आथिया शेट्टी का वेडिंग लहंगा बेहद खास था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसे भी अनामिका खन्ना ने डिज़ाइन किया था.
ब्राइड का लहंगा बनाने में लगे 10,000 घंटे
आथिया शेट्टी ने चिकनकारी लहंगा पहना था. ये हाथ से बनाया गया लहंगा था जिसे बनाने में 10,000 घंटे यानि 416 दिन यानि एक साल से भी ज़्यादा वक्त लगा. सिल्क के कपड़े पर ज़ारदोज़ी और जाली वर्क किया गया था. आथिया का दुपट्टा सिल्क ऑर्गेन्ज़ा से बनाया गया था.
अनामिका खन्ना ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि आथिया के वेडिंग लहंगा की इन्सपिरेशन वो खुद हैं. अनामिका ने कहा, ‘आथिया का टेस्ट बहुत सुंदर है. मैं उनके लिए कुछ खास डिज़ाइन करना चाहती थी. उनकी पर्सनैलिटी बहुत स्ट्रॉन्ग है.’
अनामिका ने कहा कि इस लहंगे से वो आने वाले सालों में बोर नहीं होंगी. डिज़ाइनर ने आथिया का लहंगा बनाने में बहुत ज़्यादा मेहनत की.
आथिया ने अपना मेकअप भी सिंपल रखा था. पिंक आईशैडो, न्यूड पिंक लिप्स, हल्के काजल के साथ उनका लुक बहुत प्यारा था.
फिल्म जगत की बात करें तो शादी में अनुपम खेर, जैकी श्रॉफ, उनका परिवार, बोनी कपूर इत्यादि पहुंचे थे. वहीं, क्रिकेट के सितारों की बात करें तो ईशांत शर्मा समेत कई बड़े दिग्गजों ने शिरकत की, और नए जोड़े को शुभकामनाएं और बधाईयां दीं. रिपोर्ट के मुताबिक, शादी में आए मेहमानों को साउथ इंडियन स्टाइल में खाना परोसा गया. बता दें, इससे पहले, 22 जनवरी को दोनों का हल्दी और मेहंदी का फंक्शन हुआ था.