अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल अब पति-पत्नी के रिश्ते में बंध चुके हैं। शादी के बाद अथिया और राहुल पपाराजियों के सामने आए और उन्होंने कई खूबसूरत पोज दिए। इस दौरान अथिया के हाथों में सजे कलीरे और वेडिंग रिंग ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
अथिया का कलीरा बहुत ही अलग दिख रहा
Athiya Shetty और KL Rahul की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब छाई हैं। दोनों की शादी सुनील शेट्टी के खंडाला वाले फार्नमहाउस पर हुई। शादी के तुरंत बाद सुनील शेट्टी अपने फार्महाउस से बाहर आए और पपाराजियों में मिठाइयां बांटी। अब जो तस्वीरें चर्चा में हैं वो अथिया शेट्टी के कलीरे और एंगेजमेंट रिंग की हैं, जिससे लोगों की नजरें हट नहीं रहीं। अथिया के दुल्हन वाले लुक को कलीरा और उनका एंगेजमेंट रिंग कम्प्लीट करता नजर आया। अथिया के चेहरे पर दुल्हन वाला ग्लो साफ नजर आ रहा था। दोनों की जोड़ी हर तस्वीर में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी।
अथिया शेट्टी की वेडिंग रिंग
अथिया के कलीरे कस्टमाइज कराए गए थे जिसमें सूरज और चांद वाले डिजाइन बने थे और ये उनकी चूड़ियों से जुड़े थे। यह कलीरा अथिया के पीच लहंगे से बिल्कुल मैचिंग दिख रहा था। अथिया की इन्हीं तस्वीरों में फैन्स की नजरें उनकी एंगेजमेंट रिंग पर पड़ीं जिसने हर किसी का ध्यान खींच लिया। यह बड़ा सा वेडिंग रिंग अथिया की उंगलियों में काफी रॉयल दिख रहा था।
आईपीएल के बाद रिसेप्शन पार्टी
बताया जाता है कि लवबर्ड्स की शादी में करीब 100 गेस्ट मौजूद थे, जिनमें अथिया के क्लोज़ फ्रेंड्स और रिश्तेदार के अलावा के.एल राहुल के करीबी मौजूद थे। बताया यह भी गया है कि आईपीएल मैच के बाद मुंबई में फिल्मी सितारों और अन्य हस्तियों के लिए रिसेप्शन पार्टी रखी जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल ने अपनी शादी पर नो फोन पॉलिसी रखा था और शादी में मेहमानों को फोन नहीं लाने को कहा गया था।