भाजपा नेता पर हमला, सरपंच चुनाव में समर्थन नहीं करने का लिया बदला

सरपंच चुनाव में समर्थन नहीं करने पर भाजपा नेता से मारपीट का मामला सामने आया है। भाजपा नेता और उसके भाइयों पर लीठियों से हमला किया गया। तीनों गंभीर घायल हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

भाजपा नेता से मारपीट। (प्रतीकात्मक चित्र)
भाजपा नेता से मारपीट।

चुनावी रंजिश के कारण पूर्व सरपंच व उनके परिजनों ने भाजपा नेता व उसके भाइयों पर हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश प्रारंभ कर दी है।

बरेला पुलिस के अनुसार सरपंच चुनाव में समर्थन नहीं करने पर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यालय मंत्री निकेश दत्त शर्मा से पूर्व सरपंच रज्जू पटेल रंजिश रखता था। रंजिश के कारण बीती रात निकेश शर्मा पर रज्जू पटेल व उनके परिजन रामेश्वर, धीरज, नंदू, नारद, दुर्गेश व विक्रम पटेल ने रोककर गाली गलौज शुरू कर दी। निकेश ने विरोध किया तो सभी ने मिलकर लाठी से पर हमला कर दिया। निकेश पर हमला होने की खबर मिलते ही भाई मुकेश दत्त व मनीष दत्त बीच बचाव करने पहुंचे तो उन पर भी लाठियों से हमला कर दिया। तीनों को गंभीर चोटे आई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।