पाकिस्तान के कराची में गोलीबारी का मामला सामने आया है। इस गोलीबारी में एक चीनी नागरिक की मौत हो गई। वहीं, दो चीनी नागरिक घायल हो गए हैं। पुलिस ने इस गोलीबारी के पीछे रंजिश का मामला बताया है। डेंटल क्लीनिक चलाने वाले चीनी डॉक्टर पर ये हमला हुआ है।
कराची: पाकिस्तान के कराची शहर में बुधवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने एक दंत चिकित्सालय के अंदर गोलीबारी की, जिसमें एक चीनी नागरिक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। इसे पाकिस्तान में चीनी नागरिकों को निशाना बनाकर किया गया ताजा हमला माना जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी), (दक्षिण) असद रजा ने बताया कि हमलावर मरीज बनकर कराची के सदर इलाके में स्थित क्लीनिक में घुसे और दंत चिकित्सक के कक्ष में पहुंचकर गोलीबारी शुरू कर दी।
उन्होंने कहा, “हमले में सहायक रोनाल्ड चाऊ (25) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दंत चिकित्सक डॉ. रिचर्ड हू ली (74) और उनकी पत्नी मारग्रेट (72) घायल हो गए।” रजा के मुताबिक, डॉ. ली और उनकी पत्नी इलाके में काफी लंबे समय से दंत चिकित्सालय चला रहे थे और उन्हें कोई भी खतरा नहीं था। सदर पुलिस थाने के प्रभारी बशीर अहमद ने बताया कि डॉ. ली और उनकी पत्नी को गोलियां लगी हैं, लेकिन वे खतरे से बाहर हैं।
रंजिश का बताया जा रहा मामला
उन्होंने कहा कि पुलिस को दंत चिकित्सालय से 9 एमएम पिस्तौल की कई गोलियां मिली हैं। अहमद के अनुसार, “ऐसा प्रतीत होता है कि हमलावरों की चीनी डॉक्टर और उनकी पत्नी से कोई रंजिश थी।” आधिकारिक बयान के मुताबिक, सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी का आदेश देते हुए कहा है कि इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त करने लायक नहीं हैं। उन्होंने कराची के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक को घटना के संबंध में एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।
भाग निकले हमलावर
डॉ. ली का क्लीनिक कराची के प्रसिद्ध एम्प्रेस बाजार के विपरीत में स्थित है और इस इलाके में चीनी डॉक्टरों द्वारा दशकों से संचालित कई अन्य दंत चिकित्सालय भी हैं। डॉ. ली के क्लीनिक से कुछ दूरी पर स्थित एक रेस्तरां में वेटर के रूप में काम करने वाले जहूर ने बताया, “यह शहर के सबसे व्यस्त और चहल-पहल वाले इलाकों में से एक है। हमने दो से तीन गोलियां चलने की आवाज सुनी और उसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई, जिसका फायदा उठाकर हमलावर घटनास्थल से भाग गए।”