एलएनजेपी हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि अस्पताल में अब कुल 14 मरीज एडमिट हैं। 2 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। जो तीन नए मरीज एडमिट हुए हैं, उनमें से एक कई प्रकार की बीमारी से पीड़ित है। बाकी दो पहले कहीं और एडमिट थे। उन्हें फीवर और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, इसलिए यहां रेफर कर दिया गया। दिल्ली में अभी जो जिनोम जांच की जा रही है, उसमें 70 पर्सेंट में XBB.1.16 वेरिएंट पाया गया है। यह वेरिएंट पहले वाले से नया है, लेकिन ओमीक्रॉन का ही सब वेरिएंट है। यह तेजी से फैल रहा है। जो लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं, भीड़ में जा रहे हैं, जिनकी इम्यूनिटी कमजोर है। उन्हें यह वायरस अपनी गिरफ्त में ले रहा है। ऐसे में जो लोग बीमार हैं, उनमें से कुछ लोगों को इलाज की जरूरत पड़ रही है। बाकी के लिए यह वायरस उतना गंभीर नहीं हो रहा है।
2023-04-07