PF: अगर आप नौकरी पेशा हैं, तो आपको हर महीने सैलरी मिलती होगी? इसमें से लोग अपनी आजीविका चलाते हैं और अपने बाकी खर्चे भी करते हैं। लेकिन जो बात सबसे जरूरी है वो है बचत करना। हर कोई चाहता है कि वो बचत करें, लेकिन छोटी सी सैलरी में और खर्चों के बीच बचत करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। लेकिन देखा जाए तो पीएफ खाते में जमा होने वाले पैसे भी एक तरह से बचत ही है। दरअसल, सैलरी पाने वाले लोगों के वेतन में से एक निश्चित अमाउंट उनके पीएफ खाते में जमा किया जाता है। इस पैसे को आप नौकरी के बीच में और नौकरी छोड़ने के बाद निकाल सकते हैं। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि आपकी कुछ गलतियों के कारण आपका पीएफ खाता बंद तक हो सकता है। तो चलिए आपको इस बारे में बताते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इसके बारे में बताते हैं…
अगर आप नौकरी बदलने के बाद अपने पीएफ खाते को नई कंपनी में ट्रांसफर नहीं करते हैं, और पुरानी कंपनी बंद हो जाए। तो ऐसे में आपका पीएफ खाता बंद हो सकता है।
अगर आपके पीएफ खाते में 36 महीने तक कोई ट्रांजेक्शन नहीं हुई है, तो आपका खाता डीएक्टिवेट हो सकता है। ऐसे खाते इनऑपरेटिव कैटेगरी में डाल दिए जाते हैं।
तीसरा कारण
अगर आप देश छोड़कर विदेश चले जाते हैं, तो भी आपका पीएफ खाता डीएक्टिवेट हो सकता है।
ऐसे दोबारा करवा सकते हैं एक्टिवेट
अगर आपका पीएफ खाता ऊपर बताए गए कारणों की वजह से या किसी अन्य वजह से डीएक्टिवेट हो जाता है, तो ऐसी स्थिति में आप ईपीएफओ को एप्लीकेशन लिखकर अपने पीएफ खाते को दोबारा चालू करवा सकते हैं।
ये दस्तावेज चाहिए होंगे
इसके लिए आपको आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, राशन कार्ड और बैंक खाते की जानकारी जैसी दस्तावेजों की जरूरत हो सकती है।