Auction of Solan municipal parking spots could not be done due to uproar

हंगामे की वजह से नहीं हो पाई , सोलन नगर निगम के पार्किंग स्थलों की नीलामी

सोलन नगर निगम कार्यालय में आज पार्किंग की नीलामी    रखी गयी थी |  अभी पार्किंग की बोली के लिए औपचारिकताएं पूरी ही की जा रही थी कि  बोलीदाताओं और नगर निगम के कमिश्नर के बीच पार्किंग की समस्याओं को लेकर बहस आरम्भ हो गई | बोली दाताओं को नगर निगम  कमिश्नर  एल आर वर्मा  का रवैया पसंद नहीं आया इस लिए सभी बोली दाता बोली को बीच में ही छोड़ कर कार्यालय से बाहर आ गए और ऑक्शन का बहिष्कार कर दिया | अब यह नीलामी  नगर निगम की बैठक  के बाद आयोजित  की जाएगी |  कमिश्नर ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा कि प्रशासनिक अधिकारी कभी भी आम जनता से कोई बदसलूकी नहीं करता है | उन्होंने कहा कि  आज सिर्फ बोली ही आयोजित की जानी थी और कोई सुझाव आमंत्रित नहीं किए गए थे | लेकिन शायद कुछ नए बोलीदाता आए थी उन्हें नियमों के बारे में जानकारी नहीं होगी  
वहीँ बोलीदाताओं ने कहा कि कोविड  काल में वह अपने खून पसीने की कमाई लगा कर बोली देने के लिए आए थे | जिसको लेकर सभी बोलीदाताओं ने अपनी बात कमिश्नर के सामने रखनी चाही लेकिन उन्होंने सुनने से बिलकुल इनकार कर दिया और उनका व्यवहार उपस्थित बोली दाताओ के  प्रति ठीक नहीं था | जिस से सभी बेहद आहत हुए है | उन्होंने कहा कि जैसा व्यवहार वह बोलीदाताओं के साथ कर रहे थे उसे देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वह शायद नगर निगम अधिकारी से पैसा उधार लेने आए हैं | इस लिए उन्होंने बोली का बहिष्कार किया है |