भाजपा नेता बलबीर चौहान का ऑडियो वायरल, कर रहे कांग्रेस का प्रचार

संगड़ाह , 05 नवंबर : श्री रेणुका जी विधानसभा में कथित तौर पर भाजपा नेता बलबीर चौहान का एक ऑडियो वायरल हुआ है। वायरल ऑडियो के बाद क्षेत्र राजनीति में काफी हलचल पैदा हो गई है। ऑडियो में भाजपा नेता द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने की बात की गई है।

जानकारी के अनुसार एससी एसटी के पूर्व उपाध्यक्ष व तीन बार भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके बलबीर इस बार भी टिकट के प्रबल दावेदार थे। लेकिन पार्टी ने इस बार बलबीर सिंह का  टिकट काटकर नए चेहरे नारायण सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है।  इसी के विरोध में बलबीर ने गुपचुप तरीके से पार्टी की बगावत की।

ऑडियो के मुताबिक उन्होंने रेणुका विधानसभा क्षेत्र के कमलाडी महल क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ता को फोन कर कांग्रेस के पक्ष के लिए वोट देने की बात कही। ऑडियो वायरल हो जाने पर भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों ने पूर्व प्रत्याशी बलबीर के प्रति नाराज़गी ज़ाहिर की है।

उधर, ऑडियो वायरल की खबर जब बलवीर चौहान तक पहुंची तो उन्हें अपना बयान जारी करना पड़ा। बलवीर ने माना कि ऑडियो उनकी है। उन्होंने कहा कि यह ऑडियो  टिकट कटने के बाद की है। मैं उस दौरान दिल्ली से वापस आ रहा था। टिकट न मिलने की वजह से गुस्से में था। प्रदेश अध्यक्ष से बातचीत होने के बाद मैंने पार्टी का साथ देने की बात कही। अब पार्टी के साथ हूं।  2017 के चुनाव में भी उनका एक ऑडियो वायरल हुआ था। उस समय पूर्व विधायक हिरदाराम भी टिकट की दौड़ में शामिल थे। टिकट वितरण से पहलेउनका

ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें कहा गया था कि घर का दाना दाना बिक जाएगा। लेकिन हिरदाराम राम को नहीं जीतने दूंगा। बलबीर  टिकट पाने में सफल हो गए थे लेकिन भाजपा को सीट गंवानी पड़ी थी। यह ऑडियो उनकी हार का मुख्य कारण बना था क्योंकि इसके बाद पूर्व विधायक हिरदाराम ने पार्टी से बगावत कर आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था। आजाद तौर पर वह 12,000 वोट देने में सफल हुए थे। कांग्रेस के विनय कुमार ने 5,200 मतों से जीत हासिल की थी।