Bihar News: औरंगाबाद की 5 बड़ी खबरों में सबसे पहले बात गोल्ड खरीदते से समय सावधानी की। शहर में दो महिलाओं ने मिलकर एक महिला से असली सोने चेन की ठगी कर ली, उसे नकली चेन पकड़ा दी। उधर, औरंगाबाद सांसद के साथ डीआरएम राजेश कुमार पांडेय शुक्रवार को अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर निरीक्षण करने आए। दूसरी ओर शहर में डेंगू के केस बढ़ गए हैं।
औरंगाबाद: सोने के लालच में आकर एक महिला ने अपनी असली सोने की चेन गंवा दी। मामला उस समय सामने आया जब दो अज्ञात महिलाओं ने नकली सोने की चेन को असली बताकर ठगी कर ली। सस्ते दामों का लालच देकर 18 ग्राम असली सोने की चेन उन महिलाओं ने ले लिया, उसकी जगह नकली चेन उसे दे दी। महिला को जब मामले का पता चला तो उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
घटना नगर थाना स्थित बिराटपुर मुहल्ले की है, जहां अजय कुमार सिन्हा की पत्नी निर्मला देवी से ये ठगी की गई। महिला ने थाने में केस दर्ज कराया है और पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। निर्मला देवी ने बताया कि वे किसी परिचित व्यक्ति को देखने शहर के बाईपास गई थी। वहीं ऑटो से लौटने के दौरान दो अज्ञात महिला उस ऑटो में बैठी थी जिन्होंने अंबा जाने की रास्ता पूछा और कई बातें कीं।
कैसे ठगी का शिकार हुई महिला
निर्मला देवी को अपनी बातों में लेकर दोनों अज्ञात महिलाओं ने उन्हें शहर के प्रियवर्त रोड के आसपास लेकर आ गई। वहां महिलाओं ने किसी रसायन का इस्तेमाल कर निर्मला देवी से असली सोने की चैन ले ली और बदले में नकली सोने की चेन उन्हें दे दी। वहीं इसके बाद जब तक निर्मला देवी को इस बात का अहसास हुआ कि उनके पास सोने की चेन नकली है। तब तक दोनों महिलाए फरार हो गईं। हालांकि इस दौरान निर्मला देवी ने दोनों अज्ञात महिलाओं को पहचान करने की दावा की हैं। वहीं इस मामले के बाद शहर में सभी लोगों को सतर्क रहने की जरुरत है जिससे ऐसी ठगी से बचा जा सके।
अनुग्रह नारायण स्टेशन पर यात्रियों को मिलेंगी कई सुविधा
औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह के आग्रह पर डीडीयू के डीआरएम राजेश कुमार पांडेय शुक्रवार को अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर निरीक्षण करने आए। सांसद की उपस्थिति में स्टेशन परिसर का निरीक्षण और समीक्षा की गई। इस मौके पर सांसद ने कहा कि रेलवे स्टेशन के विकास के लिए यात्री सुविधा और सारी चीजों की बढ़ोतरी को लेकर तैयारी की जा रही।

सांसद ने कहा कि स्टेशन का जो डिजाइन है उसका प्रारूप विश्व विख्यात औरंगाबाद के देव सूर्य मंदिर के आधार पर हो, ताकि बाहर से आने वाले लोगों को इसकी विस्तृत जानकारी हो सके। सांसद ने देव सूर्य मंदिर की महत्ता और छठ पर्व के महत्व को डिस्प्ले के माध्यम से प्लेटफार्म पर दिखाने का आग्रह किया। सांसद ने कहा कि इस रूट पर कई ट्रेनें चलती हैं जिसका ठहराव इस स्टेशन पर नहीं है।
नेताओं और अधिकारियों ने नहीं सुनी, ग्रामीणों ने खुद ही बनाया रास्ता
औरंगाबाद के देव प्रखंड में ग्रामीणों ने खुद से रास्ता बनाकर बड़ी जिम्मेदारी निभाई। लगातार अधिकारियों और नेताओं से अपील के बाद सुनवाई नहीं होने पर उन्होंने खुद से ये कदम उठाया। मामला थवई टोले भुजवाना गांव का है जहां छोटी सी झरही नदी पर ह्यूम पाइप पुलिया के निर्माण के लिए ग्रामीण लगातार प्रशासन से अपील कर रहे थे। जब कहीं सुनवाई नहीं हुई तो ग्रामीणों ने चंदा किया और खुद ही पुलिया का निर्माण कर डाला।

नदी के दोनों किनारे तक पक्की सड़क बनी हुई है लेकिन पुलिया का निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को आवागमन में परेशानी हो रही थी। आखिरकार पुलिया का निर्माण नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने खुद ही ह्यूम पाइप डालकर रास्ता बना डाला।
