अजय देवगन और तब्बू ‘दृश्यम 2’ और अपकमिंग मूवी ‘भोला’ सहित कई फिल्मों में साथ काम किया है। अब वो एक बार फिर स्क्रीन पर साथ नजर आने वाले हैं। दोनों कैमरा पर रोमांस करेंगे। उनकी नई मूवी ‘औरों में कहां दम था’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है। जानिए इसकी डिटेल्स।
अजय देवगन ने सेट से शेयर कीं फोटोज
Auron Mein Kahan Dum Tha: नीरज पांडे की रोमांटिक ड्रामा ‘औरों में कहां दम था’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है। अजय ने सोशल मीडिया पर सेट से कुछ फोटोज शेयर की थीं। इसमें अजय के साथ तब्बू, जिमी शेरगिल नजर आ रहे हैं।
कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं अजय और तब्बू
अजय और तब्बू ने 1994 में ‘विजयपथ’, 1995 में ‘हकीकत’, 1999 में ‘तक्षक’, 2015 में ‘दृश्यम’, 2016 में ‘फितूर’, 2017 में ‘गोलमाल अगेन’, 2019 में ‘दे दे प्यार दे’ और फिर ‘दृश्यम’ और ‘दृश्यम 2’ में साथ काम किया है। फैंस को इनकी ऑनस्क्रीन जोड़ी काफी पसंद है।
अजय-तब्बू की अपमिंग मूवीज
अजय के पास इस फिल्म के अलावा ‘भोला’, ‘मैदान’, ‘सिंघम अगेन’ और ‘नाम’ मूवीज हैं। वहीं, तब्बू की बात करें तो ‘कुत्ते’ में नजर आने के बाद वो ‘भोला’ और ‘खूफिया’ में नजर आएंगी।