प्लेइग इलेवन में बदलाव की संभावना नहीं
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श ने संकेत दिए है कि गत चैंपियन श्रीलंका के खिलाफ उसी प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेंगे, जो पिछले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ थी। न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज फिन एलन (42) और डेवोन कॉनवे (नाबाद 92) ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से मैच को मेजबान टीम से दूर कर दिया और फिर उनके तेज गेंदबाजों ने फिंच की टीम को महज 111 रन पर ढेर कर एक बड़ी जीत हासिल की।
शुरुआती मैच में सिर्फ 16 रन का योगदान देने वाले मार्श ने यह भी कहा कि गत चैंपियन के पास वापसी करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। मार्श ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मेरी जानकारी में हम उम्मीद के मुताबिक वही प्लेइंग इलेवन के साथ जाएंगे और आगे बढ़ते रहेंगे। यह (न्यूजीलैंड से हार) जाहिर तौर पर एक निराशाजनक शुरुआत थी। एक टीम के रूप में हमारे लिए एक बड़ा झटका था।’
श्रीलंका के लिए भी परेशानी
ऑस्ट्रेलिया की तरह ही श्रीलंका की बल्लेबाजी पर भी सवालिया निशान हैं। टीम ने लगातार तीन मैच तो जीते हैं लेकिन ये जीत यूएई, नीदरलैंड्स और आयरलैंड के खिलाफ आए हैं। यूएई के खिलाफ टीम की बल्लेबाजी फेल रही थी। नीदलैंड्स और आयरलैंड के खिलाफ भी कुसल मेंडिस टीम के लिए संकटमोचन बने। मध्यक्रम का बल्ला पूरी तरह से शांत है। इस ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी का सामना करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।
पर्थ में होगा मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका का मुकाबला पर्थ के पर्थ स्टेडियम पर होगा। इसलिए शुरुआत भारतीय समय अनुसार 4 बजकर 30 मिनट पर होगी। इस मैदान पर अभी तक हुए टी20 वर्ल्ड कप 2022 के मैच में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराया था। सैम करेन ने मैच में 5 विकेट झटके थे। पिच तेज गेंदबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है। ऐसे में श्रीलंका के लिए राह आसान नहीं होने वाली है। दोनों टीमों के बीच बीच हुए पिछले 13 टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 11 जीते हैं।
हेड टू हेड
कुल टी20: 25
ऑस्ट्रेलिया जीता: 14
श्रीलंका जीता: 10
टाई: 01
ऑस्ट्रेलिया टीम: डेविड वार्नर, एरोन फिंच (c), मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (wk), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड, स्टीव स्मिथ, एश्टन एगर, कैमरन ग्रीन, केन रिचर्डसन।
श्रीलंका टीम: कुसल मेंडिस (wk), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, अशेन बंडारा, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (c), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, बिनुरा फर्नांडो, लाहिरू कुमारा, जेफरी वेंडरसे, कसुन रजिता, प्रमोद मदुशन, पथुम निसंका।