क्रिस्टीन ने अपने लगभग 2 मिलियन टिकटॉक फॉलोअर्स के साथ अपना अनुभव साझा किया
Viral News: ऑनलाइन के इस दौर कौन कब धोखा जाए इसकी कोई गारंटी नहीं. दुनिया भर में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े का काम चलता है. अब ज़रा ऑस्ट्रेलिया के इस टिकटॉक स्टार को ही लीजिए. इन्हें डेटिंग साइट पर किसी से इश्क हो गया. लेकिन जब ये उनसे मिलने पहुंची तो कहानी कुछ अलग ही निकली. सिडनी निवासी क्रिस्टीन अबदीर किसी ऐसे व्यक्ति के साथ ऑनलाइन जुड़ी हुई थी जिसे वो ‘जे’ के नाम से जानती थी. तीन चार महीनों तक दोनों के बीच मैसेज पर चैटिंग हुई, लेकिन जब वो उनसे मिलने पहुंची तो पता चला कि कि वो पुरुष नहीं महिला थी.
डेली मेल के अनुसार उन्होंने कहा कि उन्हें रिश्ते के दौरान कई बार संदेह हुआ. जैसे कि ‘जे’ का वीडियो कॉल से इनकार करना. उसने दावा किया जे ने ये कहा था कि वो उन्हें गाने की आवाज की रिकॉर्डिंग भेजेगा, लेकिन उसने कभी भी अपने चेहरे के साथ कोई फोटो या वीडियो नहीं भेजा.
डॉक्यूमेंट्री देखने के बाद हुआ शक वह एक नेटफ्लिक्स पर डॉक्यूमेंट्री देख रही थी जिसे द गर्लफ्रेंड हू डिड नॉट एक्ज़िस्ट कहा जाता है, इसे देखने के बाद उसे अपने ऑनलाइन पार्टनर के अस्तित्व पर संदेह होने लगा और उसने सोचा कि क्या उसे ठगा जा रहा है. उसने महसूस किया कि कोई भी पुरुष किसी अन्य पुरुष की तस्वीरों का इस्तेमाल कर सकता है. उसकी शादी शुदा भी हो सकता है और उसके बच्चे भी हो सकते हैं.
मुलाकात करने न्यूजीलैंड गईं क्रिस्टीन को तब तक इस बात का अहसास नहीं था कि उसके साथ धोखा किया जा रहा है. आखिरकार सितंबर में वो उनसे मिलने के लिए न्यूजीलैंड गई. आखिरकार उससे व्यक्तिगत रूप से मिलने नहीं गई। क्रिस्टीन अपने दोस्तों की मदद से उपलब्ध कराए गए फोन नंबर का इस्तेमाल करके न्यूजीलैंड में धोखेबाज को ट्रैक करने में कामयाब रही. क्रिस्टीन ने अपने लगभग 2 मिलियन टिकटॉक फॉलोअर्स के साथ अपना अनुभव साझा किया. डेली मेल ऑस्ट्रेलिया को दिए उनके बयान के अनुसार, “उन्होंने माफी मांगी और अब हम अच्छे दोस्त हैं।”