मुंबई. भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) को आज लगातार दूसरे दिन गिरावट का सामना करना पड़ा. आईटी, ऑटो और मेटल सेक्टर के कमजोर प्रदर्शन से सेंसेक्स शुरुआती दौर में ही करीब 400 अंक टूट गया.
सेंसेक्स आज 408 अंक गिरकर 58,789 पर खुला और कारोबार शुरू किया जबकि निफ्टी 137 अंकों के नुकसान के साथ 17,519 पर खुला और ट्रेडिंग की शुरुआत हुई. बाजार में लगातार बिकवाली की वजह से आज के कारोबार में लगभग सभी सेक्टर लाल निशान पर दिख रहे हैं. सुबह 9.35 बजे सेंसेक्स 389 अंकों के नुकसान के साथ 58,808 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 78 अंक फिसलकर 17,600 पर पहुंच गया था.
किस स्टॉक ने कराया नुकसान
निवेशकों ने आज शुरुआत से ही Bharti Airtel, IndusInd Bank, HDFC जैसी कंपनियों के स्टॉक में बिकवाली शुरू कर दी जिससे इनमें बड़ी गिरावट दिखने लगी. लगातार मुनाफावसूली से ये स्टॉक टॉप लूजर की श्रेणी में आ गए. हालांकि, HUL, Dr Reddy’s, Nestle India जैसी कंपनियों के स्टॉक्स में आज शुरू से ही खरीदारी दिख रहे और ये टॉप गेनर की सूची में चले गए हैं.
किस सेक्टर का खराब प्रदर्शन