ऑटो ड्राइवर के बेटे का सपना हुआ पूरा, मैच देखने आया सिराज का परिवार, मां के बयान ने जीत लिया दिल

Indiatimes

भारत ने न्यूजीलैंड को पहले एकदिवसीय मैच में 12 रनों से हराकर सीरिज में 1-0 से बढ़त बना ली है. इस मैच के हीरो रहे युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने जहां दोहरा शतक लगाते हुए कई रिकार्ड्स अपने नाम किए. वहीं मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी ने दिल जीत लिया. सिराज ने 10 ओवर में 46 रन देकर चार विकेट लिए. मोहम्मद सिराज के लिए गर्व का क्षणखास बात यह कि सिराज पहली बार अपने होम ग्राउंड हैदराबाद में भारत की तरफ से इंटरनेशनल मैच खेल रहे थे. उनका परिवार भी स्टेडियम में उनकी हौसला अफजाई करने के लिए आया हुआ था. सिराज के दोस्त भी उनके प्रदर्शन पर जश्न मनाते हुए दिखाई दिए. ये किसी भी खिलाड़ी के लिए बेस्ट मूवमेंट होता है, जब वह घरेलू पिच पर भारत का प्रतिनिधत्व करते हुए शानदार गेंदबाजी करे, और उसका परिवार भी मौजूद हो. सिराज के परिवार की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रही है, जिसमें वो मैच का लुत्फ़ उठाते हुए नजर आ रहे हैं. सिराज की मां के साथ उनकी दादी, और भाई स्टेडियम में मैच देखने आए थे. इसके अलावा उनके साथ क्रिकेट खेलने वाले उनके कुछ दोस्त भी स्टेडियम में मौजूद रहे. बेटे के प्रदर्शन को देखकर मां खुश हो गईंमैच के बाद जहां सिराज ने बताया कि उनकी ख़्वाहिश थी कि वो अपने होम ग्राउंड पर इंटरनेशन मैच खेलें, और आज उनकी ये ख्वाहिश भी पूरी हो गई. वहीं अपने बेटे के प्रदर्शन को देखकर सिराज की मां खुश हो गईं. उन्होंने कहा, ”मैं अल्लाह का शुक्र अदा करती हूं कि मेरा बच्चा इंडिया का नाम रोशन करे. उसका प्रदर्शन अच्छा रहे. वो, और आगे जाए. वो वर्ल्ड कप भी खेले.”मैच के बाद जहां सिराज ने बताया कि उनकी ख़्वाहिश थी कि वो अपने होम ग्राउंड पर इंटरनेशन मैच खेलें, और आज उनकी ये ख्वाहिश भी पूरी हो गई. वहीं अपने बेटे के प्रदर्शन को देखकर सिराज की मां खुश हो गईं. उन्होंने कहा, ”मैं अल्लाह का शुक्र अदा करती हूं कि मेरा बच्चा इंडिया का नाम रोशन करे. उसका प्रदर्शन अच्छा रहे. वो, और आगे जाए. वो वर्ल्ड कप भी खेले.”सिराज एक गरीब परिवार से निकले हैं. उनके पिता गौस मोहम्मद अब इस दुनिया में नहीं है, जो एक ऑटो ड्राइवर थे. आर्थिक तंगी के बावजूद सिराज ने हिम्मत नहीं हारी. मेहनत करके पहले आईपीएल खेला. इसके बाद भारतीय टीम में चुने गए. फिर जैसे जैसे भारत के लिए खेलते गए इनकी गेंदबाजी में निखार आता गया. आज ये भारत के प्रमुख गेंदबाजों में से एक हैं. अब वो लगातार भारत के लिए विकेट चटका रहे हैं. गरीब परिवार से निकले, पिता थे ऑटो ड्राइवर SirajTwitterन्यूजीलैंड के खिलाफ तीन दिवसीय वनडे सीरीज के पहले मैच में सिराज ने 10 ओवर में कुल 4 विकेट चटकाए. उनका इकॉनमी रेट 4.60 का रहा. उन्होंने सबसे पहले अपनी खतरनाक बाउंसर से डेवोन कॉनवे को आउट किया. इसके बाद मिडिल ओवर में कप्तान टॉप लैथम का विकेट चटकाया. मैच के दौरान जब एक समय के लिए लग रहा था कि मैच भारत के हाथों से निकल जाएगा. तभी सिराज अपना अंतिम ओवर करने आए. उन्होंने 46वें ओवर में पहले अर्धशतक बनाकर खेल रहे मिशेल सेंटनर को पवेलियन भेजा, इसके बाद शिल्पे को क्लीन बोल्ड करके भारत की वापसी कराई. भारत ने यह मैच 12 रनों से जीत लिया और 1-0 से सीरीज में अपनी बढ़त बना ली है. सिराज से आगे भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.