अक्टूबर में फेस्टिव सीजन में देश में गाड़ियों की रेकॉर्ड बिक्री हुई। बजाज ऑटो (Bajaj Auto) को छोड़कर बाकी सभी कंपनियों की बिक्री में दहाई अंक की बढ़ोतरी हुई है। देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की अक्टूबर में उसकी कुल बिक्री 21 प्रतिशत बढ़कर 1,67,520 यूनिट पहुंच गई।
नई दिल्ली: अक्टूबर में गाड़ियों की बिक्री के आंकड़े आ गए हैं। फेस्टिव सीजन में लगभग सभी कंपनियों की गाड़ियों की बिक्री में काफी तेजी देखने को मिली। देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Ltd) ने मंगलवार को बताया कि अक्टूबर में उसकी कुल बिक्री 21 प्रतिशत बढ़कर 1,67,520 यूनिट हो गई। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में कुल 1,38,335 गाड़ियां बेची थीं। अक्टूबर में कंपनी की पैसेंजर वीकल्स की कुल घरेलू बिक्री 1,47,072 यूनिट रही, जो सालाना आधार पर 26 प्रतिशत अधिक है। एक साल पहले इसी महीने में घरेलू यात्री वाहनों की कुल घरेलू बिक्री 1,17,013 यूनिट थी।
अक्टूबर 2021 में मारुति की ‘मिनी सेगमेंट’ में कारों की बिक्री बढ़कर 24,936 यूनिट हो गई। इस सेगमेंट में ऑल्टो (Alto) और एस-प्रेसो (S-Presso) जैसे मॉडल शामिल हैं। बलेनो (Balono), सेलेरियो (Celerio), डिजायर (Dzire), इग्निस (Ignis), स्विफ्ट (Swift), टूर एस (Tour S) और वैगनआर (WagonR) सहित कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री पिछले महीने बढ़कर 73,685 यूनिट हो गई। एक साल पहले इसी महीने में यह आंकड़ा 48,690 था।
टाटा मोटर्स और महिंद्रा
टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अक्टूबर में 78,335 गाड़ियां बेची जो पिछले साल के मुकाबले 15 फीसदी ज्यादा है। पिछले साल अक्टूबर में कंपनी ने 67,829 गाड़ियां बेची थीं। इस दौरान कंपनी की पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री 33 फीसदी बढ़कर 45,423 यूनिट पहुंच गई। महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) की बिक्री में अक्टूबर में 54.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। इस दौरान कंपनी ने 61,114 गाड़ियां बेजी जबकि पिछले साल अक्टूबर में उसकी बिक्री 47,017 यूनिट रही थी। यूटिलिटी वीकल्स सेगमेंट में कंपनी ने 32,226 गाड़ियां बेची। पैसेंजर सेगमेंट में कंपनी की बिक्री 32,298 यूनिट रही। कमर्शियल वीकल्स सेगमेंट में महिंद्रा ने 20,980 गाड़ियां बेची।
निसान मोटर इंडिया की कुल थोक बिक्री अक्टूबर, 2022 में 45 प्रतिशत बढ़कर 10,011 यूनिट हो गई। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने अक्टूबर, 2021 में डीलरों को कुल 6,917 गाड़ियों की आपूर्ति की। पिछले महीने कंपनी ने घरेलू बाजार में 3,061 गाड़ियां बेचीं और 6,950 का निर्यात किया। कमर्शियल गाड़ियां बनाने वाली कंपनी अशोक लीलैंड ने बताया कि अक्टूबर में उसकी कुल बिक्री 34 प्रतिशत बढ़कर 14,863 यूनिट रही। पिछले साल इसी महीने में 11,079 गाड़ियों की बिक्री की थी। समीक्षाधीन अवधि में उसकी घरेलू बिक्री 38 प्रतिशत बढ़कर 13,860 इकाई रही।
बजाज की बिक्री घटी
बजाज ऑटो लिमिटेड ने मंगलवार को बताया कि अक्टूबर में उसकी कुल बिक्री सालाना आधार पर 10 प्रतिशत घटकर 3,95,238 इकाई रह गई। बजाज ऑटो लिमिटेड (बीएएल) ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में कुल 4,39,615 गाड़ियां बेची थीं। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की कुल घरेलू बिक्री 11 प्रतिशत बढ़कर 2,42,917 इकाई रही, जो अक्टूबर 2021 में 2,18,565 इकाई थी। इस दौरान कंपनी का निर्यात 31 प्रतिशत घटकर 1,52,321 इकाई रहा। बीएएल ने कहा कि अक्टूबर 2022 में घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री चार प्रतिशत बढ़कर 2,06,131 यूनिट रही।
एमजी मोटर इंडिया ने मंगलवार को बताया कि अक्टूबर 2022 में उसकी खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 53 प्रतिशत बढ़कर 4,367 यूनिट हो गई। एमजी मोटर इंडिया ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 2,863 गाड़ियां बेची थीं। कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसका मासिक उत्पादन बढ़कर 5,008 इकाई हो गया, जिसमें 784 इलेक्ट्रिक वाहन (एमजी जेडएस ईवी) शामिल हैं।