स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मंत्री डाॅ. राजीव सैजल को आज सोलन जिला के परवाणू में बस अड्डा परवाणू के लिए समाजसेवी पूजा गोयल तथा विनीत गोयल ने आॅटोमेटिक सेनिटाइजर मशीन भेंट की।
लायन्स क्लब परवाणू के सदस्यों ने आॅटोमेटिक सेनिटाइजर मशीन तथा मास्क बनाने के लिए कपड़ा भेंट किया।
डाॅ. सैजल ने इस अवसर पर सभी से आग्रह किया कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए सार्वजनिक स्थानों पर सभी सही प्रकार से मास्क पहने, कम से 02 गज की दूरी के सोशल डिस्टेन्सिग नियम का पालन करें और बार-बार अपने हाथ साबुन अथवा एल्कोहल युक्त सेनिटाइजर से साफ करते रहें।
इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डाॅ. डेजी ठाकुर, भाजपा मंडल कसौली के अध्यक्ष कपूर सिंह वर्मा, ग्राम पंचायत जाबली के प्रधान दुनीचंद धीमान, अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अनुराग चंद्र शर्मा, उपमंडलाधिकारी कसौली डाॅ. संजीव धीमान, जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश कुमार हीरा, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता एसपी जगोता, हिमाचल प्रदेश बस अड्डा प्रबन्धन प्राधिकरण के अधिशाषी अभियंता एम.एल चैहान, हिमुडा के अधिशाषी अभियंता राजेश ठाकुर, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद परवाणू ललित कुमार, हिमाचल पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबन्धक सुरेश धीमान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।