लाहौल-स्पीति में दरेड़ नाला व मडग्रां नाला में अचानक एवलांच आने से बाढ़ आ गई। जिस कारण वाहनों की आवाजाही ठप हो गई थी। हालांकि देर शाम तक मार्ग को बहाल किया गया, लेकिन वाहन कई घंटों तक फंसे रहे। नाले में बाढ़ आने से सड़क पर मलबा और पत्थर आ गए। जिस कारण मार्ग यातायात के लिए कई घंटों तक अवरुद्ध रहा। ऐसे में दोनों तरफ 100 से ज्यादा वाहन फंसे रहे। इस दौरान कई यात्रियों को पुलिस व बचाव दल ने नाला आर-पार करवाया।
पुलिस अधीक्षक लाहौल-स्पीति मयंक चौधरी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा और लोगों को नाले से सुरक्षित आर-पार करवाया, जबकि बीआरओ ने सड़क पर आए मलबे और पत्थर को कड़ी मशक्कत के बाद हटाया। शाम के समय मार्ग को यातायात के लिए पूरी तरह बहाल कर दिया गया है।
लिहाजा, मार्ग में फंसे सभी वाहनों को अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान लोगों को नाला पार करवाने में थाना प्रभारी मुकुल शर्मा के नेतृत्व में पुलिस जवान हंसराज, राजेश, सतपाल, रोहित व SPO अनिल ने अहम भूमिका निभाई। जिसके लिए पुलिस अधीक्षक लाहौल-स्पीति मयंक चौधरी ने पुलिस जवानों की पीठ थपथपाई है।