‘अवतार 2’ रिलीज हो गई है। 13 साल से ‘अवतार’ के फैंस को इस पल का इंतजार था। देशभर में फिल्म की बंपर एडवांस बुकिंग हुई है। गुरुवार तक वीकेंड के लिए 35 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। जानिए, ओपनिंग डे पर जेम्स कैमरून की यह फिल्म भारत में और वर्ल्डवाइड कितनी कमाई करेगी।
