
1 of 5
जेम्स कैमरून की फिल्म ‘अवतार: दे वे ऑफ वॉटर’ को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। साल 2009 में रिलीज हुए इसके पहले भाग ‘अवतार’ ने भी पहले दिन ही सिनेमाघरों में धूम मचा दी थी और अब 13 साल बाद ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ ने भी बंपर ओपनिंग की है। जानते हैं इस फिल्म की स्टार कास्ट से लेकर बजट और कुछ खास तथ्य।

2 of 5
जॉन लैंड्यू और जेम्स कैमरून निर्मित व जेम्स के निर्देशन में बनी ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें सैम वर्थिंगटन, जो सल्डाना, सिगरनी वीवर, स्टीफन लैंग और केट विंसलेट आदि हैं। वहीं इसका लेखन जेम्स कैमरून, रिक जफा, अमांडा सिल्वर, जोस फ्रीडमैन और शेन सलेरनो द्वारा किया गया है।

3 of 5
जबरदस्त कहानी के साथ सिनेमा का अद्भुत अनुभव
फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ पेंडोरा की संपदा को बचाने और पेंडोरा वासियों के पारिवारिक व सामाजिक मूल्यों की कहानी कहती है। अवतार पार्ट वन में दिखाया गया था कि इंसान अपने स्वार्थ के लिए पेंडोरा वासियो जैसे लोगों के अवतार को तैयार करते हैं, जिन्हें प्रयोगशाला से नियंत्रित किया जाता था। उस फिल्म के अंत तक पहुंचते-पहुंचते मुख्य किरदार जेक सली अपने मूल इंसानी शरीर से अलग हो जाता है और नावी की दुनिया का हिस्सा बन जाता है। वहीं उसे पेंडोरा की नेतिरी से प्यार हो जाता है, जिसके बाद वह पति-पत्नी बन चुके हैं। अब कहानी दस साल आगे बढ़ गई है और उनके परिवार में चार सदस्य और आ चुके हैं। वहीं फिल्म के शानदार विजुअल, पानी के भीतर के दृश्य और बेहतरीन सिनेमैटोग्राफी देखकर किसी के लिए भी पलके झपकाना मुश्किल है।

4 of 5
बजट भी है बंपर
‘अवतार 1’ की तरह इसके दूसरे भाग पर भी जबरदस्त बजट खर्च किया गया है। जानकारी के मुताबिक 13 साल पहले इस फिल्म के पहले भाग में 237 मिलियन डॉलर खर्च किए गए थे और अब ‘अवतार द वे ऑफ वॉटर’ में 250 मिलियन डॉलर की बड़ी रकम लगाई गई है। फिलहाल पहले की तरह इस फिल्म को लेकर भी दर्शकों में जमकर क्रेज देखने को मिल रहा है, जिसके चलते उम्मीद है कि भारत में ही यह फिल्म छप्पर फाड़ कमाई करने वाली है।
‘अवतार 1’ की तरह इसके दूसरे भाग पर भी जबरदस्त बजट खर्च किया गया है। जानकारी के मुताबिक 13 साल पहले इस फिल्म के पहले भाग में 237 मिलियन डॉलर खर्च किए गए थे और अब ‘अवतार द वे ऑफ वॉटर’ में 250 मिलियन डॉलर की बड़ी रकम लगाई गई है। फिलहाल पहले की तरह इस फिल्म को लेकर भी दर्शकों में जमकर क्रेज देखने को मिल रहा है, जिसके चलते उम्मीद है कि भारत में ही यह फिल्म छप्पर फाड़ कमाई करने वाली है।

5 of 5
एडवांस बुकिंग के आंकड़े सामने आने के बाद यह साफ हो गया था कि ‘अवतार द वे ऑफ वॉटर’ की ओपनिंग धमाकेदार होने वाली है। शुरुआती तौर पर सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, अवतार 2 ने शुक्रवार को ताबड़तोड़ कमाई करते हुए 38 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म ने यह कलेक्शन सभी भाषाओं को मिलाकर किया है।