सोलन में भाजपा मंडल द्वारा, प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता की अध्यक्षता, खादी ग्राम बोर्ड के उपाध्यक्ष ,पुरुषोत्तम गुलेरिया ने की | उन्होंने बताया कि, 14 सितंबर को सोलन के नौणी में, प्रधानमंत्री स्वरोज़गार सृजन योजना पर ,जागरूकता शिविर ,आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह जागरूकता शिविर, प्रदेश के नौजवानों के लिए, बेहद महत्वपूर्ण है। जिसके माध्यम से, युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए ,उनका मार्गदर्शन किया जाएगा। ताकि वह , प्रदेश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए, अपना योगदान दे सकें ।
अधिक जानकारी देते हुए, खादी ग्राम बोर्ड के उपाध्यक्ष,पुरुषोत्तम गुलेरिया ने बताया कि, नौणी में आयोजित होने वाले ,जागरूकता शिविर में, उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ,बतौर विशिष्ठ अतिथि शामिल होंगे। इस मौके पर, प्रदेश में कामयाबी की सीडी चढ़ चुके, सफल युवाओं को भी, आमंत्रित किया गया है। जो बेरोज़गार युवाओं को ,जागरूक करेंगे और, उनके समक्ष अपनी सफलता से जुडी ,महत्वपूर्ण जानकारी भी उपलब्ध करवाएंगे। ताकि बेरोज़गार युवा जो नौकरियों के लिए ,इधर उधर भटक रहे है, वह अपना व्यवसाय आरम्भ कर ,रोज़गार देने वाले बन सकें। उन्होंने बताया कि, यह कार्यक्रम खादी ग्राम बोर्ड के ,सौजन्य से आयोजित किया जा रहा है। जिसका मुख्य उदेश्य,प्रदेश से बेरोज़गारी को खत्म करना है।