विश्व टीवी दिवस के अवसर पर आज आईटीआई सोलन के छात्र छात्राओं द्वारा एक जागरूकता रैली निकाली गई । जिसका उद्देश्य लोगो में टीबी को लेकर जागरूकता फैलाना है ।
वहीं दूसरी और स्वास्थ्य विभाग भी जिला को टीबी मुक्त बनाने के लिए समय-समय पर चिकित्सा शिविर और कार्यक्रम का आयोजन करता रहा है जिला सोलन के स्वास्थ चिकित्सा अधिकारी डॉ अमित रंजन ने बताया की इस बार tb दिवस का थीम टीबी को जड़ से खत्म करना है । जिसके लिए स्वास्थ विभाग समय समय जागरूकता अभियान आयोजित करता रहता है 2024तक हिमाचल को और 2025तक पूरे देश को टीबी मुक्त करने का अभियान चलाए जा रहा है ।टीवी बैक्टीरिया से होने वाली बीमारी है। सबसे ज्यादा फेफड़ों की टीबी के मामले देखने को मिलते है। और यह हवा के ज़रिए एक से दूसरे इंसान में फैलती है। मरीज के खांसने और छींकने के दौरान मुंह-नाक से निकलने वालीं बारीक बूंदें टीबी को फैलाती है। फेफड़ों के अलावा ब्रेन, यूटरस, मुंह, लिवर, किडनी, गले आदि में भी टीबी हो सकती है। फेफड़ों के अलावा दूसरी कोई टीबी एक से दूसरे में नहीं फैलती। टीबी ख़तरनाक इसलिए है, क्योंकि यह शरीर के जिस हिस्से में होती है, सही इलाज न हो तो उसे बेकार कर देती है।