Ayodhya News: ‘हनुमान’ के बाद अब ‘रावण’ के किरदार की मौत, रामलीला मंचन के दौरान हार्ट अटैक से गई जान

Sudden Heart Attack: रामलीला के मंचन के दौरान किरदार निभा रहे कलाकारों की मौत का मामला सामने आया है। फतेहपुर में हनुमान का किरदार निभा रहे शख्स की हृदय गति रुकने की वजह से अचानक मौत हो गई। इसके एक दिन बाद अयोध्या में रावण की भूमिका निभा रहे कलाकार की मौत से हड़कंप मच गया।

फतेहपुर में रामलीला में मंच पर नाचते हुए अचानक गिरे हनुमान का किरदार निभाने वाले बुजुर्ग, मौके पर मौत, देखें वीडियो

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में रामलीला के मंचन के दौरान किरदार निभा रहे कलाकारों की मौत का मामला सामने आया है। फतेहपुर में हनुमान का किरदार निभा रहे शख्स की हृदय गति रुकने की वजह से अचानक मौत हो गई। इसके एक दिन बाद अयोध्या में रावण की भूमिका निभा रहे कलाकार की मौत से हड़कंप मच गया।
अयोध्या के ऐहर गांव में रविवार की रात रामलीला चल रही थी। 60 साल के पतिराम यहां रावण की भूमिका निभा रहे थे। सीता हरण के दृश्य के दौरान उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की। कोई कुछ कर पाता, इससे पहले ही वह गिर गए। रामलीला का मंचन फौरन रोक दिया गया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
गांव के प्रधान पुनीत साहू ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में बताया कि पतिराम पिछले कई सालों से रावण का किरदार निभा रहे थे। वह अपने पीछे पत्नी देवमती और दो बेटे, दो बेटियों को छोड़ गए हैं। एक बेटी की शादी हो चुकी है। उनकी मौत की सूचना से मातम छा गया।

ऐसा ही हादसा फतेहपुर के धाता थाना क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर में हुआ था। पंडाल में राम कथा का मंचन कलाकार कर रहे थे। इसमें लंका दहन की लीला चल रही थी। तभी मंच में हनुमान की भूमिका का मंचन करते समय कलाकार अचानक मंच से नीचे गिर गए और उनकी मौत हो गई। मंचन कर रहे कलाकार के नीचे गिरते ही लोगों ने दौड़कर उसको उठाया। लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

सलेमपुर गांव निवासी रामसरूप (52) हनुमान का रोल करते समय तख्त से गिर गए। बताया जा रहा है कि सिर में गंभीर चोट लग जाने के कारण नत्थू की मौके पर मौत हो गई। परिजन ने बताया कि मृतक क्षेत्र में फेरी लगाकर सामान बेचकर अपने परिवार का जीवनयापन करता था। देवी जागरण के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस बार भी लोगों के मनोरंजन के लिए हनुमान के रोल का मंचन कर रहे थे। तभी यह दुखद घटना हो गई है। धाता थानाध्यक्ष प्रवीण सिंह ने बताया कि सलेमपुर गांव में नवदुर्गा जागरण में यह हादसा हुआ है।