Ayushmann Khurrana: आयुष्मान खुराना ने 25 करोड़ से घटाकर की 15 करोड़ फीस, जानें क्यों है ये फायदे का सौदा

अब बहुत सारे एक्टर्स ने अपनी फीस में कटौती का फैसला ले लिया है। अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम, शाहिद कपूर, राजकुमार राव और अन्य सितारों की तरह आयुष्मान खुराना ने भी अपनी फीस को कम करने का फैसला लिया है।

Ayushmann Khurrana slashes his fee from Rs 25 crore to Rs 15 crore
आयुष्मान खुराना ने 25 करोड़ से घटाकर की है 15 करोड़ की फीस
लंबे समय तक लॉकडाउन के बाद चीजें रफ्तार में तो आ गई हैं, लेकिन सिनेमाघरों की वो पुरानी रौनक आज भी नहीं लौट पाई है। पेंडेमिक के बाद फिल्में बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म नहीं कर पा रही हैं और अब बहुत सारे एक्टर्स ने अपनी फीस में कटौती का फैसला ले लिया है। अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम, शाहिद कपूर, राजकुमार राव और अन्य सितारों की तरह आयुष्मान खुराना ने भी अपनी फीस को कम करने का फैसला लिया है।

आयुष्मान ने इसलिए घटाई है अपनी फीस
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, जहां इंडस्ट्री के कई सितारों की फीस घटाने की खबरें आ रही हैं वहीं Ayushmann Khurrana ने भी अपनी फिल्म ‘अनेक’ और ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ के सामान्य परफॉर्मेंस के बाद फीस घटाने का फैसला ले लिया है। रिपोर्ट में सूत्र को हवाले से कहा गया है, ‘हालांकि, आयुष्मान अपनी साइनिंग फीस प्राइस 25 करोड़ पर ही हैं, लेकिन उन्होंने पेंडेमिक के दौरान इस फीस का अलग स्ट्रक्चर बना रखा है ताकि प्रड्यूसर को इससे फायदा हो।’

आयुष्मान का यह फैसला इसलिए है स्मार्ट मूव
फीस की डीटेल बताते हुए कहा गया है, ‘जो फिल्में उन्होंने पेंडेमिक के दौरान या फिर बाद में साइन की है आयुष्मान ने अपनी साइनिंग फीस चेंज करके 15 करोड़ रुपये कर दिया है दिया है और बचे हुए 10 करोड़ और प्रॉफिट शेयर फिल्म को मिले फायदे पर डिपेंड करता है। इस तरह से फिल्म अगर ब्लॉकबस्टर होती है तो अधिक फायदा होगा और उनके प्रड्यूसर्स को भी ये फायदा होगा कि पूरी रकम उन्हें प्रॉजेक्टर बनने के दौरान ही नहीं देना होगा।’ बताया जा रहा है कि आयुष्मान का यह फैसला स्मार्ट है और यह दोनों तरफ के लिए विन-विन सिचुएशन की तरह है।

14 अक्टूबर को रिलीज हो रही आयुष्मान की ‘डॉक्टर जी’
बता दें कि आयुष्मान खुराना एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। आयुष्मान की ‘डॉक्टर जी’, ‘एन एक्शन हीरो’ और ‘ड्रीम गर्ल 2’ जैसी कई फिल्में आ रही हैं। हाल ही में आयुष्मान का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हुआ है। कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म के ट्रेलर को जमकर तारीफें मिली हैं, जिसमें आयुष्मान एक गायनेकॉलजिस्ट की भूमिका में हैं। एक मेल गायनेक़ॉलजिस्ट होने की वजह से उन्हें अपने प्रफेशन में क्या सब झेलना पड़ता है, फिल्म की कहानी इसी पर बेस्ड है। फिल्म में रकुल प्रीत लेडी डॉक्टर की भूमिका में हैं। फिल्म के डायलॉग की फैन्स जमकर तारीफ कर रहे हैं। जंगली पिक्चर्स के बैनर तले बनी यह फिल्म Doctor G अगले महीने 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।