Ayushmann Khurrana: आयुष्मान खुराना की फिल्मों ने वो सब बताया, जिस पर स्कूल में बात करने से भी घबराते थे टीचर

एक्टर आयुष्मान खुराना के बीते वर्षों की फिल्मों को देखा जाए, तो ये कहना गलत नहीं होगा कि एक्टर सेक्स एजुकेशन को बड़े ही एक्साइटिंग तरीके से पेश कर रहे हैं। उनकी कुछ फिल्मों की लिस्ट यहां दी गई है, जिसके जरिए उन्होंने ज्ञान बांटने की पूरी कोशिश की है।

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना एक मल्टी टास्किंग हीरो के तौर पर जाने जाते हैं। उनकी हर फिल्म के लिए एक अलग फैनबेस बन जाती है। आयुष्मान ने एक लंबी जर्नी देखी है। उन्होंने एक RJ बनकर अपनी शुरुआत की थी और आज एक वक्त है, जब वो इतनी दूर चले आए हैं कि एक्टर इंडस्ट्री के टॉप सेलेब्स में से एक बन गए हैं। हाल ही में आयुष्मान की फिल्म ‘डॉक्टर जी’ का ट्रेलर आया, जिसपर ऑडियंस के अच्छे रिस्पॉन्स देखने को मिल रहे हैं। ये फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होनेवाली है। लेकिन इस बीच आयुष्मान खुराना की फिल्मी जर्नी पर एक नजर डालना भी जरूरी है। दरअसल साल 2012 से एक्टर ऐसी ही फिल्में कर रहे हैं, जो सेक्स एजुकेशन पर बेस्ड हैं और अब ये ‘डॉक्टर जी’।

विक्की डोनर

शूजीत सरकार की निर्देशित आयुष्मान खुराना की पहली फिल्म ‘विक्की डोनर’ वास्तव में उनकी अब तक की सबसे अच्छी फिल्मों में से एक है और शायद सबसे मजेदार फिल्मों में से एक है। फिल्म का आधार एक स्पर्म डोनर विक्की अरोड़ा के जीवन की पड़ताल करता है, जो एक बार उसके परिवार और गर्लफ्रेंड को उसके पेशे के बारे में जानने के बाद हताहत हो जाता है। कई मजेदार सीन्स के साथ फिल्म में एक विषय को अच्छे से दिखाया गया है।

शुभ मंगल सावधान

आर.एस. प्रसन्ना की ‘शुभ मंगल सावधान’ एक शादीशुदा जोड़े मुदित और सुगंधा के बारे में है, जिसमें कई विवादों को दूर करने की उनकी कोशिश है। खासकर मुदित के सेक्स से संबंधित मुद्दे। इस फिल्म में बहुत फनी सीन्स थे, चुटकुले ऑन-पॉइंट थे और फिल्म अपने पूरे रनटाइम में हंसी का ठहाका लगा रही थी। परफॉर्मेंस बहुत अच्छे थे, आयुष्मान और भूमि पेडनेकर के बीच की केमिस्ट्री ने अच्छा काम किया और वे दोनों देखने में एंटरटेनिंग हैं। कुल मिलाकर ‘शुभ मंगल सावधान’ एक बेहतर सेक्स एजुकेशन बेस्ड फिल्म है।

चंडीगढ़ करे आशिकी

अभिषेक कपूर की निर्देशित, जिन्होंने पहले ‘रॉक ऑन’, ‘काई पो चे’ जैसी बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन किया है और ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ की कहानी चंडीगढ़ के एक बॉडी बिल्डर मनु के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे ज़ुम्बा टीचर मानवी से प्यार हो जाता है। सब कुछ ठीक लगता है जब तक कि एक सीक्रेट उनकी प्रेम कहानी में उथल-पुथल का कारण नहीं बनता। ये आयुष्मान खुराना की अब तक की सबसे शानदार फिल्मों में से एक है।

डॉक्टर जी


आयुष्मान खुराना स्टारर ‘डॉक्टर जी’ (Doctor G) एक ऑर्थोपेडिक सर्जन की यात्रा है, जो स्त्री रोग विभाग में आता है। औरतों के बीच में एकमात्र पुरुष होने के नाते इसमें फिट होने के लिए उनका संघर्ष शुरू होता है। मेडिकल कैंपस में उनकी एक्साइटिंग जर्नी को ट्रेलर में देखा जा सकता है। यह फिल्म वास्तविक जीवन से प्रेरित घटनाओं को फनी तरीके से दिखाने का वादा करती है।
आयुष्मान ने ये क्या सिखा दिया!
आयुष्मान खुराना की इन फिल्मों को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि जिन बातों को हमें कायदे से अपने स्कूल में सीखना चाहिए था, उन्हें तो उन्होंने पर्दे पर दिखा दिया। इसे अगर अलग तरीके से देखा जाए, तो आयुष्मान खुराना बिते कुछ सालों से सेक्स एजुकेशन पर ही फिल्में कर रहे हैं और ये लोगों को बेहद पसंद भी आ रहा है।