बिलासपुर. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक रहे और कांग्रेस नेता मेजर विजय सिंह मनकोटिया ने विधानसभा चुनाव के लिए चली सरगर्मियों के बीच भाजपा का दामन थामा है. मंगलवार को मनकोटिया ने बिलासपुर में जेपी नड्डा की मौजूदगी में भाजपा का थाम लिया.
मंगलवार कोभाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने मेजर विजय सिंह मनकोटिया को भाजपा में शामिल करवाया. मौके पर हाल ही में कांग्रेस से भाजपा में आए हर्ष महाजन भी मौजूद रहे. मेजर विजय सिंह मनकोटिया लंबे समय से क्षेत्र के मुद्दों को लेकर राजनीति कर रहे हैं. वह मंगलवार को हर्ष महाजन के साथ नड्डा निवास विजयपुर पहुंचे. पत्रकारों से बात करते हुए मेजर मनकोटिया ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली से प्रभावित हैं. क्योंकि, पिछले 50 वर्षों से जो कार्य काग्रेस पार्टी नहीं कर पाई, वह मोदी ने प्रधानमंत्री बनते ही कर दिया. उन्होंने बताया कि पूर्व सैनिकों की वन रैंक वन पेंशन का मामला सुलझाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही हैं. उन्होंने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की कार्यशैली से प्रभावित होकर उन्होंने भाजपा में आने का निर्णय किया है.
जानकारी के अनुसार, मेजर मनकोटिया ने अपनी सियासी पारी बतौर आजाद विधायक शुरू की थी. इसके बाद वह जनता दल की ओर से चुनाव लड़े और जीते. बाद में वह बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुए. फिर बसपा छोड़ कांग्रेस का दामन थामा और अब मेजर विजय सिंह मनकोटिया अंतत: भाजपा में शामिल हुए हैं. वह बीते तीन चुनाव में शाहपुर से हारे हैं. कांग्रेस की वीरभद्र सरकार में वह पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष भी रहे थे. कांग्रेस में रहने के बावजूद मेजर विजय सिंह मनकोटिया का पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के साथ हमेशा 36 का आंकड़ा रहा है. कांग्रेस पर हमेशा विवादित बयान को लेकर मेजर विजय सिंह मनकोटिया सुर्खियों में रहे.