आठ दिसंबर को हिमाचल और गुजरात चुनाव की गिनती के साथ ही उपचुनाव में पड़े वोटों की भी गिनती होगी।
चुनाव आयोग
निर्वाचन आयोग ने शनिवार को पांच राज्यों की विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव की तारीखों का एलान कर दिया। आयोग के मुताबिक, इन सीटों पर पांच दिसंबर को मतदान होगा, जबकि आठ दिसंबर को हिमाचल और गुजरात चुनाव की गिनती के साथ ही उपचुनाव में पड़े वोटों की भी गिनती होगी।
कहां-कहां होगा उपचुनाव?
जिन पांच राज्यों की विधानसभा सीटों पर चुनाव का एलान किया गया है, उनमें ओडिशा की पदमपुर सीट, राजस्थान के सरदारशहर, बिहार की कुरहनी, छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर, उत्तर प्रदेश की रामपुर सीट पर शामिल हैं। इसके अलावा जिस संसदीय सीट पर उपचुनाव होने हैं, वह है उत्तर प्रदेश की मैनपुरी सीट, जो कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई थी।
क्या है चुनाव की तारीखें?
चुनाव आयोग के मुताबिक, उपचुनाव के लिए गजट नोटिफिकेशन 10 नवंबर को जारी होगा। नामांकन की आखिरी तारीख 17 नवंबर रखी गई है। उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तारीख 21 नवंबर है। वहीं, पांच दिसंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होगा। मतों की गिनती 8 दिसंबर को तय की गई है। गौरतलब है कि हिमाचल और गुजरात चुनाव के नतीजे भी इसी दिन घोषित किए जाएंगे।