Azamgarh News: आजमगढ़ से पाकिस्तान और नेपाल तक होती थी हथियारों की सप्लाई, एटीएस ने बड़ी मात्रा में हाईटेक असलहे किए जब्त

UP ATS and Police: यूपी एटीएस और पुलिस ने आजमगढ़ में अवैध हथियार की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दिया है। यूपी एटीएस और स्थानीय पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास हाईटेक हथियारों का जखीरा मिला है। इनके लिंक पाकिस्तान और नेपाल से मिले हैं।

Azamgarh

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में 25 अक्टूबर की रात को बिलरियागंज थाना के मुख्य कस्बा में फलाहनगर और पतिला गौसपुर में एक साथ एटीएस और आजमगढ़ पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान एटीएस और पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एटीएस ने खुलासा किया है कि छापेमारी में आफताब आलम पुत्र फिरोज आलम निवासी फलाहनगर और मैनुद्दीन शेख पुत्र स्व. सम्मू अहमद निवासी पतिला गौसपुर को गिरफ्तार किया गया है। इनके कनेक्शन आजमगढ़ शहर के काजी गन हाउस के संचालक सैयद अरशद काजी से भी जुड़े हैं। जिसके माध्यम से हथियारों और कारतूसों की तस्करी बड़े पैमाने पर अंतरराज्यीय स्तर पर हो रही थी। मैनुद्दीन के कनेक्शन दुबई नेपाल और पाकिस्तान से भी मिले हैं। मैनुद्दीन आजमगढ़ के द्वारा इलाके में रौनापार थाना के देवारा कुढ़ही ढाला में अपनी खेती की जमीन पर असलहा बनाने की फैक्ट्री भी बनाई थी। बाढ़ आने के चलते फैक्ट्री को फिलहाल पतीला गौसपुर से संचालित किया जा रहा था।

काजी गन हाउस से राज्यों और जिलों को की जाती है तस्करी

असलहे तैयार करके काजी गन हाउस के माध्यम से तमाम राज्यों और जिलों को तस्करी की जाती थी। वहीं, काजी गन हाउस से कारतूस लेकर मैनुद्दीन और आफताब अपने स्तर से इसकी सप्लाई करते थे। इन दोनों के कब्जे से एक पिस्टल .9 एमएम, एक पिस्टल .22 एमएम, 8 एयर गन, एक डीबीबीएल गन, एक एसबीबीएल गन, 2 तमंचा 12 बोर, 1 तमंचा .32 बोर, 2 अर्ध निर्मित पेन गन, 4 अर्ध निर्मित कार्बाइन बैरल, दो टेलिस्कोप राइफल, दो अर्ध निर्मित रिवाल्वर, 1 अर्ध निर्मित पिस्टल मैगजीन, दो अर्ध निर्मित तमंचा, दो अर्ध निर्मित पिस्टल, 4 मैगजीन पिस्तौल 9 एमएम, दो मैगजीन पिस्टल .22 एमएम, एक मैगजीन पिस्टल, 10 कारतूस 9 एमएम, 51 कारतूस 12 बोर, 323 कारतूस फायरशुदा 12 बोर समेत भारी मात्रा में अलग-अलग असलहों के कारतूस के अलावा हथियारों के बट, असलहे तैयार करने के तमाम उपकरण, बैंक पासबुक, आधार कार्ड तमाम गन हाउस के विजिटिंग कार्ड समेत अन्य सामग्री बरामद की गई।

आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक बोले…

आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य का कहना है कि एटीएस संग आजमगढ़ पुलिस की छापेमारी में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एटीएस ने खुलासा किया है कि छापेमारी में आफताब आलम पुत्र फिरोज आलम निवासी फलाहनगर और मैनुद्दीन शेख पुत्र स्व. सम्मू अहमद निवासी पतिला गौसपुर को गिरफ्तार किया गया है। इनके कनेक्शन आजमगढ़ शहर के काजी गन हाउस के संचालक सैयद अरशद काजी से भी जुड़े हैं। इस रैकेट में और जो भी लोग जुड़े हैं उनके ऊपर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा और अवैध रूप से बनाई हुई संपत्ति जप्त की जाएगी।