BA-2: दुनिया को डराने लगा ओमिक्रोन का बीए-2 वैरिएंट, पड़ सकती है दूसरी बूस्टर डोज की जरूरत

 देश भर में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 181.24 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक 181 करोड़ 24 लाख 97 हजार 303 कोविड टीके दिए जा चुके हैं।

मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्र्रमण के एक हजार 549 नए मरीज सामने आए हैं, इनके साथ ही देश में कोरोना रोगियों की संख्या 25 हजार 106 रह गई है। यह संक्रमित मामलों का 0.06 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 0.40 प्रतिशत हो गई है। मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में दो हजार 652 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 24 लाख 67 हजार 774 लोग कोविड से उबर चुके हैं।

 

स्वस्थ होने की दर 98.74 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में तीन लाख 84 हजार 499 कोविड परीक्षण किए गए हैं। देश में कुल 78 करोड़ 30 लाख 45 हजार 157 कोविड परीक्षण किए हैं। देश में जिस तरह से कोरोना संक्रमितों की संख्या घटने लगी है, वह राष्ट्र के लिए अच्छी खबर है, लेकिन चीन में फिर से फैल रहे वायरस ने परेशानी में भी डाल दिया है।

कई देशों में ओमिक्रोन के नए वैरिएंट बीए-2 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिससे विशेषज्ञ भी चिंतित हैं। अमरीकी विशेषज्ञों का मानना है कि जिस तरह से संक्रमण के नए केस आ रहे हैं, उससे कोबिड की दूसरी बूस्टर डोज या चौथी वैक्सीन की आवश्यकता पड़ सकती है।