ट्रकों का बाहुबली: देश की सड़कों पर 11 महीनों से चल रहा है 832 टायर वाला ये भीमकाय ट्रेलर ट्रक

Indiatimes

सड़क पर चलते हुए आपने लंबे ट्रेलर ट्रक देखे होंगे. अगर कोई बड़ा सा ट्रेलर ट्रक सड़क किनारे खड़ा दिख जाए तो उसके पहिए भी गिनते हैं, चाहे वो बच्चे हों या बड़े, ये बेहद रोमांचक लगता है. 16 टायर, 32 टायर वाले ट्रक तो बेहद आम हैं. क्या आपने कोई ऐसा ट्रेलर ट्रक देखा या सुना है जिसमें 20-30 नहीं बल्कि पूरे 832 टायर लगे हों? भारत की सड़कों पर पिछले 11 महीनों से एक ऐसा ही ट्रक चल रहा है और अभी भी ये मंज़िल तक नहीं पहुंचा है.

कहां से निकला और कहां जा रहा है 832 टायर वाला Trailer Truck?

832 wheels trailer truck mundra port pachpadra refinery DB

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये बाहुबली ट्रेलर नवंबर 2021 में गुजरात के मुंद्रा पोर्ट से चला था. इस ट्रेलर में दो रिएक्टर हैं और ये बाड़मेर, राजस्थान स्थित पचपदरा रिफ़ाइनरी जा रही है.  ट्रेलर में लदे एक रिएक्टर का वज़न 1148 मिट्रिक टन है और दूसरे का वज़न 760 मिट्रिक टन. एक मिट्रिक टन 1000 किलोग्राम के बराबर होता है. इस तरह इस ट्रेलर ट्रक का कुल वज़न 1908 टन है.

चींटी से भी धीरे चल रही है ये गाड़ी

832 wheels trailer truck mundra port pachpadra refinery YouTube

भीमकाय ट्रेलर को बिना कोई नुकसान पहुंचाए मंज़िल तक पहुंचाना आसान काम नहीं है. इस गाड़ी के लिए ही खासतौर पर सड़कें, पुल आदि भी बनाए जा रहे हैं. नर्मदा नदी पर 4 करोड़ की लागत से एक पुल बनाया गया ताकि ये बाहुबली ट्रक आसानी से जा सके. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, इस ट्रेलर ट्रक के लिए तकरीबन 30 अस्थाई सड़कें बनाई गई.

ये ट्रेलर ट्रक एक दिन में 10-15 किलोमीटर और कभी-कभी सिर्फ़ 5 किलोमीटर ही चलती है. ये एक चींटी की रफ़्तार से कम है.

25 लोगों की टीम भी साथ

832 wheels trailer truck mundra port pachpadra refinery DB

Zee News की रिपोर्ट के अनुसार, बड़े ट्रेलर में 448 टायर हैं और छोटे ट्रेलर में 384 टायर. अलग-अलग वोल्वो ट्रक्स की मदद से इन्हें खींचा जा रहा है. ट्रेलर को मुंद्रा पोर्ट से राजस्थान तक पहुंचाने के लिए ट्रेलर ऑपरेटर, हेल्पर और टेक्नीशियन समेत 25 लोगों की टीम है. रास्ते में आने वाली रुकावटों को भी ये टीम दूर करती है.

पचपदरा रिफ़ाइनरी पहुंचने में इस ट्रेलर ट्रक को अभी एक महीना और लगेगा. ये ट्रक राजस्थान पहुंच चुका है.

देश और दुनिया की दिलचस्प खबरें पढ़ने के लिए बने रहिए इंडिया टाइम्स हिंदी के साथ.