Dhirendra krishna Shastri in Bihar: बिहार दौरे पर आए बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम में बड़ी संख्या लोग पहुंच रहे। इस बीच सोमवार को उनका दिव्य दरबार टल गया है। जिसे लेकर सियासी पारा चढ़ गया है। बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने सरकार के रवैये पर सवाल खड़े किए। इस बीच पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने होटल में देर रात दिव्य दरबार लगाया।
बाबा ने जताई दिव्य दरबार लगाने की इच्छा
बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दिव्य दरबार लगाने की इच्छा जताई है। माना जा रहा कि बाबा आज दिन में करीब 10.30 बजे नौबतपुर के लिए निकलेंगे। खुद पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दिव्य दरबार लगाने की अपनी इच्छा जाहिर की है। हालांकि, आयोजकों और प्रशासन की अनुमति के बाद ही इसे लेकर फैसला लिया जाएगा। वहीं बड़ा अपडेट ये भी है कि बाबा बागेश्वर आज हनुमंत कथा कहेंगे।
बीजेपी MP ने नीतीश सरकार को क्यों घेरा
इससे पहले बाबा बागेश्वर के सोमवार को होने वाले दिव्य दरबार के स्थगित होने की सूचना आई थी। जिस पर बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने दुर्भावना से ग्रसित होकर यह काम किया है। आयोजन समिति ने लोगों की भीड़ का आकलन कर प्रशासन को इसकी जानकारी दी थी। प्रशासन ने जो व्यवस्था की, पुलिसकर्मी या मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया, वह काफी कम था। इसी वजह से रविवार को कार्यक्रम प्रभावित हुआ।
गुप्तेश्वर पांडेय ने की बाबा बागेश्वर से मुलाकात
बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने रविवार देर रात धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात की। बाबा बागेश्वर के साथ गुप्तेश्वर पांडे की ये मुलाकात होटल पनाश में हुई। इस दौरान उन्होंने बाबा के दिव्य दरबार स्थगित होने पर कहा कि अगर प्रशासन और आयोजकों में कोआर्डिनेशन सही से हो जाएगा तो फिर से दिव्य दरबार आयोजित की घोषणा हो सकती है।