हरियाणा के करनाल जिले में योग गुरु बाबा रामदेव एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने भाजपा का पक्ष लेते हुए कहा कि सरकार देश चलाने के लिए पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price) पर टैक्स बढ़ा रही है. रामदेव ने कहा कि महंगाई है तो लोगों को कुछ कमाई बढ़ानी होगी. मेहतन ज्यादा करनी पड़ेगी. मैं सन्यासी होते हुए 18-18 घंटे काम कर रहा हूं. दूसरे लोग भी मेहतन करेंगे तो कमाई होगी. हम महंगाई भी झेल लेंगे. देश की तरक्की होगी तो सबका सपना पूरा हो जाएगा.
बाबा रामदेव ने कहा कि सरकार अगर दाम नहीं बढ़ाएगा तो सेना को हथियार कहां से मिलेंगे? फ्लाईओवर कहां से बनेंगे? एयरपोर्ट कहां से बनेंगे? इस दौरान बाबा रामदेव ने कहा कि इस कठिन समय में लोग अधिक मेहनत करें. हालांकि बाबा रामदेव ने यह जरूर कहा कि महंगाई अधिक बढ़ गई है, यह कम होनी चाहिए.
वहीं द कश्मीर फाइल्स फिल्म पर रामदेव ने कहा कि कश्मीरी पंडितों पर जो अत्याचार, बर्बरता हुई उसको फिल्म में दृर्शाया गया है. मैंने फिल्म के कुछ अंश देखे हैं. जिन लोगों ने भारत को अलग-अलग किया है, ओच्छी राजनीति की है, उनको इस फिल्म से सीख लेनी चाहिए.
योग को लेकर रामदेव ने कहा कि हमारा पूरा जीवन योगमय है. योग धर्म इस समय को युग धर्म है. वहीं सच्चा मानव धर्म, राष्ट्र धर्म, सेवा धर्म, परम धर्म है. सब इस धर्म में जुड़े. योग के लिए पहले भी करनाल में सैंकड़ों कक्षाएं लगती थी, जो कोरोना के बाद फिर से शुरू हो गई हैं. वहीं सीएम मनोहर लाल की तारीफ करते हुए रामदेव बोले कि योग की बजाए मनोहर लाल पर फिल्म बननी चाहिए. जो प्रदेश में बढ़िया-बढ़िया काम कर रहे हैं.