Babar Azam: विराट कोहली की स्पेशल लिस्ट में शामिल हुए बाबर आजम, महारिकॉर्ड की कर दी बराबरी

Babar Azam Equals Virat Kohli Record: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का बल्ला काफी समय से जमकर बोल रहा है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के छठे मैच में बड़ा कारनामा किया। इस दौरान बाबर ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली।

बाबर आजम तीन हजार रन

लाहौर: पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है। इसका छठा मैच लाहौर में हो रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान मोईन अली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सीरीज के पहले 5 मैच के बाद पाकिस्तान 3-2 से आगे है। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने अपने विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को आराम दिया। कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस के साथ पारी की शुरुआत की।
बाबर के तीन हजार रन पूरे
बाबर आजम ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में तीन हजार रन पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले पाकिस्तान के पहले और दुनिया के 5वें बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस मुकाबले में 87 रनों की पारी खेली। 59 गेंदों की अपनी पारी में उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए। इंग्लैंड का कोई भी गेंदबाज उन्हें आउट नहीं कर सका। 86वां मैच खेल रहे बाबर ने 81 पारियों में तीन हजार टी20 इंटरनेशनल रन पूरे किए। उन्होंने सितंबर 2016 में पाकिस्तान के लिए इंग्लैंड के खिलाफ टी20 डेब्यू किया था।

विराट की बराबरी की
बाबर आजम ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज तीन हजार रन पूरे करने के मामले में विराट कोहली के वर्ल्ड रिकॉर्ड बराबर कर लिया है। पूर्व भारतीय कप्तान विराट ने भी 81 पारियों में यह कारनामा किया था। उन्होंने 2021 में 3000 रन पूरे किए थे। उन्होंने डेब्यू के बाद यहां तक पहुंचे के लिए 10 साल और 275 दिन लगे थे। लेकिन बाबर आजम ने 6 साल और 23 दिन में ही यह कारनामा कर दिया।

न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल ने 101 पारी, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 108 पारी और आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग ने 113 पारियों में 3000 टी20 इंटरनेशनल रन पूरे किए हैं। बाबर के 81 पारियों में 43.99 की औसत से 3035 रन हो गए हैं।

169 रन ही बना सका पाकिस्तान
बाबर आजम के 87 रनों के बावजूद पाकिस्तान की टीम 6 विकेट पर 169 रन ही बना सकी। मध्यक्रम में इफ्तिकार अहमद ने 21 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेली। वहीं शान मसूद, हैदर अली और आसिफ अली बल्ले से कमाल नहीं कर सके। पाकिस्तान ने आखिरी ओवर में 19 रन बनाए लेकिन उससे पहले तीन ओवर में सिर्फ 23 रन ही बना सकी थी।